Monday, November 18, 2024
Homeसोशल ट्रेंडअगर हैंडसम होना अपराध है तो गिरफ्तार करो मुझे... मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के...

अगर हैंडसम होना अपराध है तो गिरफ्तार करो मुझे… मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे मीम्स, ‘मैगजीन’ में भी तस्वीर

एक ने तो 'लुटेरा' फिल्म के पोस्टर में रणवीर सिंह की जगह बाइक पर मनीष सिसोदिया को बिठा दिया और उस एडिटेड तस्वीर को शेयर किया।

शराब घोटाले में 8 घंटे की पूछताछ के बाद CBI ने दिल्ली के डिप्टी CM व AAP नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर ‘हैंडसम’ शब्द ट्रेंड होने लगा। बता दें कि एक पर्चे के वायरल होने के बाद से मनीष सिसोदिया के साथ ये शब्द जुड़ गया है। दावा किया जाता है कि खुद AAP ने इसे वायरल करवाया था। लोग एक से बढ़ कर एक मीम्स शेयर कर रहे हैं और AAP नेता की गिरफ़्तारी के मजे ले रहे हैं।

‘बीइंग ह्यूमर’ ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक व्यक्ति को दो पुलिस वाले टाँग कर ले जा रहे हैं। उस व्यक्ति के चेहरा को एडिट कर मनीष सिसोदिया का बना दिया गया। फोटो के कैप्शन में लिखा गया, “सिसोदिया: अगर हैंडसम होना अपराध है तो मुझे गिरफ्तार करो, पुलिस:…”।

आशीष ने ‘वेलकम’ फिल्म में जश्न मनाए जाने का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद उनके और उनके दोस्तों की स्थिति ऐसी ही है।

मनपिंदर सिंह ने लिखा, “मुझे पता था कि नरेंद्र मोदी जैसा एक ईर्ष्यालु फासीवादी मनीष सिसोदिया जैसा हैंडसम हंक, जो सबके दिलों पर राज करता हो, उसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। ‘राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW)’ को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।”

एक ने तो ‘लुटेरा’ फिल्म के पोस्टर में रणवीर सिंह की जगह बाइक पर मनीष सिसोदिया को बिठा दिया और उस एडिटेड तस्वीर को शेयर किया।

उन्हें ‘हैंडसम’ बताते हुए एक मैगजीन के पोस्टर तक पर उनकी तस्वीर एडजस्ट कर दी लोगों ने।

इसी तरह कई अन्य लोगों ने भी अलग-अलग मीम्स शेयर किए:

दक्षिणी दिल्ली में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है। CBI के मुख्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। विरोध प्रदर्शन के दौरान उग्र हुए कई AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है। कम से कम 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से 8 महिला कार्यकर्ता हैं, जिन्हें रिहा कर दिया जाएगा। AAP सांसद सांसद संजय सिंह को भी हिरासत में लिया गया है, जिन्हें राज्यसभा में हंगामा करने के लिए जाना जाता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूँ’ : तेलंगाना में शराब वाले गानों पर बैन लगने से भड़के दिलजीत दोसांझ, बोले- आप ड्राय...

दिलजीत ने कहा, "अगर गुजरात ड्राय स्टेट है तो मैं खुलेआम कह रहा हूँ कि मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूँ और उन्हें खुलेआम सपोर्ट भी करता हूँ।"

इधर मुस्लिम लड़की के हिंदू प्रेमी की मौलाना-फौजियों ने पीट पीटकर कर दी हत्या, उधर मोहम्मद युनुस मान नहीं रहे बांग्लादेश में हिंदुओं पर...

बांग्लादेश में एक हिन्दू युवक की मौलानाओं और फौज ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। यह घटना बांग्लादेश के किशोरगंज जिले में हुई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -