दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर खबर इंडिया नामक यूट्यूब चैनल पर 13 दिसंबर 2024 को पब्लिश किए गए एक वीडियो में पश्चिम बंगाल से आए मुस्लिम प्रवासी मजदूरों से बातचीत की गई। इस बातचीत में एक मजदूर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया और धमकी देते हुए कहा, “बिस्मिल्लाह बोलूँगा और योगी की कुर्बानी दे दूँगा।” यही नहीं, उसने सीएम योगी पर लगातार अभद्र टिप्पणियाँ की।
सीएम योगी को दी कुर्बानी की धमकी
प्रवासी मजदूर ने अपनी नाराजगी योगी सरकार की नीतियों पर जाहिर की। उसने अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण, अवैध मस्जिदों और मजारों पर कार्रवाई, और लाउडस्पीकर व अवैध बूचड़खानों पर लगाम कसने को लेकर नाराजगी जताई। प्रवासी मजदूर ने कहा, “बिस्मिल्लाह बोलूँगा और कुर्बानी दे दूँगा योगी की” और यह कहते हुए उसने हाथों से कुर्बानी देने का इशारा भी किया।
उसने आगे कहा, “खुलेआम भैंस का गोश्त काट रहे हैं हम लोग। खुलेआम अजान चल रहा है। जाओ योगी… सु#$@र के जने के पास.. जो मस्जिद से माइक उतारता है। उसकी अम्मी ने शादी किया है, मुसलमान से… बोलता है मुसलमानों को भगाओ यहाँ से.. सामने आएगा तो बिल्मिल्लाह बोलके #$% दूँगा।”
"Will take Bismillah's name and do the Qurbani of Yogi Adityanath.."
— Treeni (@TheTreeni) December 15, 2024
– An ordinary Indian Muslim threatening to ßeheΔd the Chief Minister of the State of UP. pic.twitter.com/k3veSXJrEg
ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा
मजदूर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की और कहा, “हमारी दीदी बंगाल में अच्छा काम कर रही हैं। हम चाहते हैं कि 2029 में वह प्रधानमंत्री बनें।” हालाँकि, कुछ मजदूरों ने ममता सरकार की आलोचना भी की। उन्होंने कहा, “अगर बंगाल में रोजगार होता, तो हम दिल्ली क्यों आते?” एक मजदूर ने आगे कहा, “बंगाल में 28 जिले हैं, लेकिन बड़ी कंपनियां नहीं हैं। रोजगार के लिए हमें 1400 किलोमीटर चलकर दिल्ली आना पड़ता है।”
आप से अधिक कॉन्ग्रेस को दी प्राथमिकता
मजदूरों ने कॉन्ग्रेस को आम आदमी पार्टी और बीजेपी से बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि “राहुल गाँधी एक अच्छे नेता हैं, और कॉन्ग्रेस ही देश में शांति और एकता ला सकती है।” हालाँकि, अप्रवासी मजबूदों ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली-पानी योजनाओं की तारीफ की, लेकिन उन्होंने राहुल गाँधी को बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में अधिक मजबूत बताया।
यह बातचीत यह दिखाती है कि चुनाव से पहले राजनीतिक ध्रुवीकरण बढ़ रहा है। योगी आदित्यनाथ को धमकी और ममता बनर्जी की प्रशंसा प्रवासी मजदूरों के राजनीतिक झुकाव को उजागर करती है।