‘यहाँ इस्लामोफोबिया नहीं, जफरुल इस्लाम ने भारत की छवि खराब करने की कोशिश की है’

जफरुल इस्लाम पर हसन रिजवी का पलटवार

हिंदुओं को अरबी मुस्लिमों का डर दिखाने वाले दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन के अध्यक्ष ज़फरुल इस्लाम ख़ान पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ग्यारुल हसन रिजवी ने पलटवार किया है। रिजवी ने कहा है कि भारत में मुस्लिम खुश हैं और यहाँ किसी प्रकार का इस्लामोफोबिया नहीं है। उनका कहना है कि मुस्लिम भारत को स्वर्ग मानते हैं और जफरुल इस्लाम की टिप्पणी सिर्फ़ देश की छवि खराब करने का एक प्रयास है।

टाइम्स नॉउ को दिए साक्षात्कार में रिजवी ने कहा कि भारतीय मुस्लिम और विदेशों में रहने वाले मुस्लिम जानते हैं कि भारत में मुस्लिम खुश हैं और यहाँ वे पूरे मान-सम्मान के साथ जी रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है जफरुल इस्लाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अरब से मिले सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जाएद’ को भूल गए हैं।”

बता दें, जफरुल इस्लाम के विवादित पोस्ट के लिए भाजपा ने भी उन पर हमला बोला है। भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जफरुल को उनके पद से हटाने की माँग की है।

गौरतलब है कि ज़फरुल ने अपने पोस्ट में लिखा था कि कट्टर हिन्दू ये भूल गए थे कि अरबी मुस्लिमों की आँखों में भारतीय मुस्लिमों की साख काफ़ी ऊँची है। बकौल ज़फरुल, भारत के मुस्लिमों ने इस्लाम के लिए जो किया है, उसे देखते हुए अरबी उन्हें सिर-आँखों पर रखते हैं। भारतीय मुस्लिम अरबी और इस्लामी अध्ययन में पारंगत हैं और दुनिया भर में इस्लामी संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी विरासत में अहम योगदान दिया है।

https://twitter.com/sambitswaraj/status/1255160482354388992?ref_src=twsrc%5Etfw

ज़फरुल ने इन लोगों को शाह वलीहुल्ला देहलवी, अबू हस्सान नदवी, बहुदुद्दीन खान और ज़ाकिर नाइक का नाम गिनाया। बता दें कि मलेशिया में रह रहे ज़ाकिर नाइक को वापस लाने के लिए भारत सरकार प्रयत्न कर रही है और उसके ख़िलाफ़ मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर आतंकियों को भड़काने तक के आरोप हैं। भारत में मजहब विशेष के कई युवाओं के यहाँ से ज़ाकिर नाइक की सीडी मिली, जिसे देख कर वो आतंक की राह अपनाते रहे हैं

ज़फरुल ने चेताया कि कट्टर हिन्दुओं को शुक्र मनाना चाहिए कि भारत के मुस्लिमों ने अरब जगत से कट्टर हिन्दुओं द्वारा हो रहे ‘घृणा के दुष्प्रचार, लिंचिंग और दंगों’ को लेकर कोई शिकायत नहीं की है और जिस दिन ऐसा हो जाएगा, उस दिन अरब के मुस्लिम एक आँधी लेकर आएँगे, एक तूफ़ान खड़ा कर देंगे। ज़फरुल इस्लाम ने मंगलवार को ये बातें कहीं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया