पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी बीच सिद्धू के एक और बयान ने पंजाब का सियासी पारा बढ़ा दिया है। मंगलवार (13 जुलाई 2021) को अपने ताजा ट्वीट में सिद्धू ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है। इसमें आम आदमी पार्टी के नेता उनकी सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं।
सिद्धू ने ट्वीट किया, ”हमारे विपक्ष आम आदमी पार्टी (AAP) ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे काम और विजन को पहचाना है। चाहे 2017 से पहले हो- बेअदबी, ड्रग्स, किसान मुद्दों, भ्रष्टाचार और बिजली संकट जैसे मुद्दे जो मैंने पंजाब के लोगों के लिए उठाए या फिर आज जिस पंजाब मॉडल के लिए मैं बात कर रहा हूँ। यह साफ है कि वे जानते हैं कि कौन वास्तव में पंजाब के लिए लड़ रहा है।”
Our opposition AAP has always recognised my vision & work for Punjab. Be it Before 2017- Beadbi, Drugs, Farmers Issues, Corruption & Power Crisis faced by People of Punjab raised by me or today as I present “Punjab Model” It is clear they know – who is really fighting for Punjab. https://t.co/6AmEYhSP67 pic.twitter.com/7udIIGkq1l
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 13, 2021
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री सिद्धू ने सोशल मीडिया पर ‘आप’ के सांसद और पंजाब प्रमुख भगवंत मान को जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी की तारीफ की थी। बताया जा रहा है कि सिद्धू ने यह पोस्ट भगवंत मान के उस सवाल पर लिखा था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि सिद्धू थर्मल प्लांट द्वारा कॉन्ग्रेस को चंदा दिए जाने के मुद्दे पर चुप क्यों हैं।
हालाँकि, कुछ देर बाद सिद्धू ने एक और ट्वीट किया। सिद्धू ने लिखा, “विपक्ष की मुझसे सवाल करने की हिम्मत है, लेकिन वह मेरे जनता के प्रति भाव पर कुछ नहीं कह सकते।”
If the Opposition dares to question me, yet they can’t escape my Pro-People Agenda … This means they have resigned to their fate !!
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 13, 2021
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सिद्धू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था। सिद्धू ने ट्वीट किया था, ”प्रदेश को दिल्ली मॉडल की नहीं, बल्कि पंजाब मॉडल की जरूरत है। नीति पर काम न करने वाली राजनीति महज नकारात्मक प्रचार है और लोकपक्षीय एजेंडे से वंचित नेता राजनीति सिर्फ बिजनेस के लिए करते हैं। इसलिए विकास बगैर राजनीति उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है।”
No one can part with their individuality and become that of another … Punjab needs an original Punjab Model, not a copied Delhi Model for the resurrection of Punjab … Punjab’s Power Crisis, PPAs, Power Subsidy, Renewable Energy & Why a Power Minister can not do it !! Part – 3 pic.twitter.com/kq9J53qKSg
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 9, 2021
बता दें कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच पिछले कई दिनों से आपसी खींचतान चल रही है। पंजाब में बिजली की स्थिति पर शुक्रवार (2 जुलाई 2021) को कॉन्ग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शिरोमणि अकाली दल-भारतीय जनता पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान किए गए बिजली खरीद समझौते (PPA) को रद्द करने के लिए नया कानून लाने का आग्रह किया था।
परोक्ष रूप से मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा था कि अगर राज्य ‘सही दिशा में’ काम करता है, तो पंजाब में बिजली कटौती या कार्यालय के समय को विनियमित करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि सिद्धू पर प्रदेश की बिजली कंपनी का आठ लाख रुपए से अधिक का बकाया है। पंजाब राज्य विद्युत् निगम लिमिटेड (PSPCL) की वेबसाइट के अनुसार, अमृतसर स्थित सिद्धू के घर का बिजली बिल 9 महीने से नहीं भरा गया है और कुल बिल 8,67,540 हो गया है जो अब तक जमा नहीं किया गया है।