गुजरात की भाजपा सरकार ने कहा कि दिवाली के चलते 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चालान नहीं काटा जाएगा। हालाँकि, गुजरात की जनता ने गुजरात सरकार ने कहा कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, लेकिन इस दौरान अगर किसी से गलती हो जाती है तो उससे जुर्माना नहीं वसूल किया जाएगा।
गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, “ट्रैफिक पुलिस 21 से 27 अक्टूबर तक नागरिकों से कोई जुर्माना नहीं वसूलेगी। इसका यह मतलब नहीं कि आप (नागरिक) यातायात नियमों का पालन नहीं करें।”
Starting today, 21st October, until 27th October Gujarat Traffic Police will not charge any fine from citizens. This does not mean you (the public) should not follow traffic rules, but if you make mistake, you will not be paying a fine for it: Gujarat Home Minister Harsh Sanghavi pic.twitter.com/3PrRHMHFJb
— ANI (@ANI) October 21, 2022
उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो ट्रैफिक पुलिस उसे फूल देकर समझाएगी। उससे जुर्माना नहीं लिया जाएगा। बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं और दिवाली के बाद कभी भी चुनाव के तारीखों की घोषणा हो सकती है।
संघवी ने ट्विटर पर साल 2018 का अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “दीवाली पास में है, चलो खुशियों से कुछ घर सजाते है, कुछ मुस्काने रोशन करते है।” उन्होंने कहा कि गुजरात की भूपेंद्र पटेल की सरकार ने यह निर्णय जनता के हित में लिया है।
આગામી તારીખ 27 ઓક્ટોબર સુધી જનતા પાસેથી કોઈ પ્રકારનો ટ્રાફિક દંડ નહીં વસૂલ કરવાનો નિર્ણય કરવામાં આવ્યો છે.
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) October 21, 2022
નિર્ણય પ્રજા હિતમાં લેવાયો હોય જેનો ઉપયોગ કાયદાનો ભંગ કરવા માટે નહીં જો કોઈથી નિયમભંગ થાય તો ગુજરાત પોલીસ ફૂલ આપી નિયમભંગ ન કરવા સમજાવશે.
संघवी ने अपना एक पुराना ट्वीट भी शेयर किया, जिसमें लिखा है, “इस दिवाली क्यों न हम कुछ खास करते है, इस दिवाली उनके साथ खुशिया बाँटते हैं, जो हमारा हाथ बँटाते हैं। इस दिवाली हम सब लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं, जो हमारी जरूरतों को अच्छे से समझते हैं। हम सब साथ मिलकर इस दिवाली को खुशहाली के रंगों से रोशन करते हैं। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।”
Never too late to share this message..
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) October 22, 2022
दीवाली पास में है, चलो खुशियों से कुछ घर सजाते है, कुछ मुस्काने रोशन करते है।#Diwali https://t.co/sEIh8Pj1dW