Monday, November 18, 2024
Homeराजनीतिबंगाल में फिर हुई BJP कार्यकर्ता की हत्या, पेड़ से लटका मिला शव: पार्टी...

बंगाल में फिर हुई BJP कार्यकर्ता की हत्या, पेड़ से लटका मिला शव: पार्टी ने कहा- ये प्रजातंत्र की हत्या, जनता देगी जवाब

एक तरफ सोनारपुर में विकास पर हमला हुआ, दूसरी ओर नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी को जहाँ सोनाचूड़ा रोड शो में शामिल होना था, वहाँ बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए और एक बीजेपी कार्यकर्ता के सिर पर लाठी से प्रहार किया गया।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक हिंसा का सिलसिला अभी तक थमा नहीं है। राज्य में आज (मार्च 18, 2021) एक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की लाश पेड़ से झूलती मिली। मृतक की पहचान विकास नस्कर के रूप में हुई। वह दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर दक्षिण के निवासी थे।

भाजपा की ओर से दिए गए बयान के मुताबिक, “विकास नस्कर की हत्या हुई है। वह बूथ नंबर 57 का बीजेपी का कार्यकर्ता थे।” भाजपा का कहना है कि यह केवल एक युवक की हत्या नहीं है, ये प्रजातंत्र की हत्या है। बंगाल की जनता इसका जवाब देगी।

मालूम हो कि एक तरफ सोनारपुर में विकास पर हमला हुआ, दूसरी ओर नंदीग्राम से बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी को जहाँ सोनाचूड़ा रोड शो में शामिल होना था, वहाँ बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए और एक बीजेपी कार्यकर्ता के सिर पर लाठी से प्रहार किया गया।

इससे पूर्व भाटपाड़ा के जगदाल इलाके में बुधवार को अर्जुन सिंह के आवास सह कार्यालय ‘मजदूर भवन’ को निशाना बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाके में करीब 15 जगहों पर टीएमसी कैडरों ने बम फेंके। सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया गया।

बंगाल के बाद असम में PM मोदी ने भरी हुंकार

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कॉन्ग्रेस के बढ़ते आतंक को बंगाल में देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरुलिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गुरुवार को कहा कि इन चुनावों में टीएमसी साफ हो जाएगी। 

वहीं असम में रैली के दौरान अपनी बात रखते हुए उन्होंने कॉन्ग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने इस बात पर गौर करवाया कि जैसे आज बंगाल में कॉन्ग्रेस और लेफ्ट साथ हैं। वहीं केरल में दोनों के बीच कुश्ती चल रही है। उन्होंने पूछा कि असम में भी कॉन्ग्रेस किसके भरोसे हैं? उन्हीं लोगों के, जिनसे स्थानीय कॉन्ग्रेस कार्यकर्ता दशकों से लड़ रहे हैं। अपनी बात रखते हुए पीएम मोदी ने असम में हुए विकास कार्यों, वहाँ की संस्कृति पर बात की। साथ ही 5 सालों में हुए कार्यों के बारे में बताया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

40 साल से जहाँ रह रहा दलित परिवार, अब वहीं से पलायन को हुआ मजबूर: दरवाजे पर लिखा- ये मकान बिकाऊ है, क्योंकि मुस्लिम...

इंदौर के दलित युवक राजेश ने बताया कि शादाब और अन्य मुस्लिम एक पुराने केस में समझौते का दबाव बनाते हुए उनके परिवार को धमकी देते हैं।

‘मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूँ’ : तेलंगाना में शराब वाले गानों पर बैन लगने से भड़के दिलजीत दोसांझ, बोले- आप ड्राय...

दिलजीत ने कहा, "अगर गुजरात ड्राय स्टेट है तो मैं खुलेआम कह रहा हूँ कि मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूँ और उन्हें खुलेआम सपोर्ट भी करता हूँ।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -