लोकसभा में कॉन्ग्रेस सांसदों ने मार्शल से की धक्का-मुक्की, राहुल गॉंधी ने सवाल पूछने से किया इनकार

कॉन्ग्रेस सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन भी किया

संसद के शीतकालीन सत्र में सोमवार (नवंबर 25, 2019) को महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर कॉन्ग्रेस समेत विपक्ष ने सदन में जबर्दस्त हंगामा किया। स्पीकर ने मार्शल को कॉन्ग्रेस के दो सांसदों- टीएन प्रथापन और हीबी इडेन को बाहर निकालने का आदेश दिया। इस पर धक्का-मुक्की हुई। विपक्ष की लगातार नारेबाजी के कारण लोकसभा की कार्यवाही 2 बार स्थगित करनी पड़ी।

भाजपा ने कॉन्ग्रेस सांसदों की ह​रकत की निंदा करते हुए स्पीकर से कार्रवाई की मॉंग की है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कॉन्ग्रेस सासंदों की हरकत बेहद पीड़ादायक है। उन्होंने संसदीय मर्यादाओं का उल्लंघन किया है। प्रसाद ने कहा कि स्पीकर इस मामले में फैसला करेंगे। वहीं, इडेन का कहना है कि वो लोकसभा में महाराष्ट्र के मुद्दे पर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे थे, मगर दुर्भाग्य से मार्शल ने उन्हें निकाल दिया। उन्होंने स्पीकर से इसकी शिकायत की है।

https://twitter.com/ANI/status/1198867561355464704?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/ANI/status/1198838273679843328?ref_src=twsrc%5Etfw https://twitter.com/ANI/status/1198835158897459200?ref_src=twsrc%5Etfw

कॉन्ग्रेस सांसदों ने सोनिया गाँधी की अगुआई में संसद परिसर में प्रदर्शन भी किया। सदन की कार्यवाही आरंभ होने के साथ ही कॉन्ग्रेस सदस्य नारेबाजी करते और पोस्टर लिए हुए आसन के निकट पहुँच गए। टीएन प्रथापन और हीबी इडेन ने बड़ा पोस्टर ले रखा था जिस पर ‘स्टॉप मर्डर ऑफ डेमोक्रेसी’ लिखा था। विपक्षी नेताओं ने ‘संविधान की हत्या बंद करो, बंद करो’ के नारे लगाए। नारेबाजी के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने प्रश्नकाल शुरू कराया और अनुसूचित जाति के लड़के-लड़कियों के छात्रावास विषय पर पूरक प्रश्न पूछने के लिए कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का नाम पुकारा।

https://twitter.com/ANI/status/1198837427978137601?ref_src=twsrc%5Etfw

इस सत्र में पहली बार सदन में पहुँचे गाँधी ने सवाल पूछने से इनकार करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है, ऐसे में उनके सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है। इसी बीच स्पीकर बिड़ला ने पोस्टर लहरा रहे इडेन और प्रथापन को ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी। फिर भी न मानने पर स्पीकर ने मार्शलों को दोनों कॉन्ग्रेस सांसदों को सदन से बाहर करने का आदेश दिया।

बता दें कि आज शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का छठा दिन है। कॉन्ग्रेस, माकपा और अन्य विपक्षी दलों ने दोनों सदन में महाराष्ट्र के मुद्दे पर चर्चा की माँग की। लोकसभा में कॉन्ग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और पार्टी के चीफ व्हिप के सुरेश ने महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। वहीं, माकपा समेत अन्य विपक्षी दलों ने भी इसी मुद्दे को लेकर राज्यसभा की कार्यवाही निलंबित करने की माँग की।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया