प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मार्च 26, 2021) बांग्लादेश की अपनी यात्रा पर निकल गए। बांग्लादेश इस साल अपनी आजादी के 50 वर्ष पूरे होने पर बड़ा आयोजन कर रहा है। बांग्लादेश के दो दिन के दौरे पर निकलने से पहले पीएम मोदी ने बांग्लादेश के अख़बार द डेली स्टार में लेख लिखा है।
‘Imagining a different South Asia with Bangabandhu’…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 26, 2021
Sharing my piece, published in the @dailystarnews in which I pay tributes to Bangabandhu and recall his insightful thoughts on various subjects. https://t.co/UnxXhYjFf7
पीएम मोदी ने लेख में शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान ‘बंगबंधु’ को श्रद्धांजलि अर्पित की है। अपने लेख में पीएम मोदी ने अलग-अलग विषयों पर बंगबंधु के व्यावहारिक विचारों और बांग्लादेश के प्रति उनके संघर्ष को याद किया है।
इस लेख में उन्होंने शेख मुजीबुर्रहमान के प्रगतिशील विचार, समानता, समग्रता को दर्शाने के लिए 1950 में कही एक पंक्ति का विशेषत: उल्लेख किया- “मैं कम से कम इतना जानता हूँ कि मुझसे अलग विचार रखने के कारण किसी की हत्या नहीं की जानी चाहिए।”
पीएम ने अपने लेख में बताया कि कैसे शेख मजीबुर्रहमान अपने विचारों के कारण भारत में भी जाने जाते हैं। उन्होंने लिखा कि मजीबुर्ररहमान में भारतीयों को ऐसे कद का नेता दिखते हैं, जिनकी दृष्टि भौतिक सीमाओं और सामाजिक विभाजनों के संकीर्ण दायरे से परे थी।
अपने लेख में पीएम मोदी ने भारत और बांग्लादेश के बीच इतिहास की जटिलताओं की चर्चा करते हुए भूमि सीमा समझौते का उल्लेख किया और कहा कि ऐसी सफलताएँ पहले मिल सकती थीं। प्रधानमंत्री ने इसमें विभिन्न क्षेत्रों और संभावनाओं को लेकर बात रखी। उन्होंने बताया कि कैसे सैकड़ों-लाखों लोगों के समुदाय के आर्थिक, वैज्ञानिक और सामरिक लाभों को अधिकतम करने के लिए अंतर-सरकारी ढाँचे का निर्माण कर सकते थे।
उन्होंने बांग्लादेश के पितामह की हत्या वाले दिन का उल्लेख करते हुए कहा कि आज बांग्लादेश आगे बढ़ रहा है। वह शेख हसीना के नेतृत्व में बंगबंधु के सपने को साकार कर रहा है। यही समय है जब साझेधारी को बढ़ाया जाए, ठीक वैसा जैसा बंगबंधु ने चाहा था।
भारत के साथ बांग्लादेश के सुधरते संबंधों पर बड़े ही सकारात्मक तौर पर बात रखते हुए पीएम मोदी ने बताया कि कैसे व्यापार ऐतिहासिक स्तर पर पहुँच रहा है। कनेक्टिविटी में प्रोग्रेस हो रही है। बांग्लादेश का माल भारत के जरिए नेपाल और भूटान जा सकता है और बांग्लादेश के जरिए भारतीय माल पहुँचाने पर भी काम चल रहा है।
अपने लेख में पीएम ने कई कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स के पूरी होने की बात कही। उन्होंने लिखा कि जैसे ही कनेक्टिविटी सुधरेगी, व्यवसाय बढ़ेगा और साझेदारी गहराती जाएगी। लेख के समापन में पीएम ने भारत को बांग्लादेश का पार्टनर बताया। PM मोदी ने लिखा:
“भारत बांग्लादेश का साझीदार बना रहेगा क्योंकि हम संयुक्त रूप से सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर हैं, जिसके लिए बंगबंधु और लाखों देशभक्त बांग्लादेशियों और वास्तव में हजारों भारतीयों ने अपना सब कुछ दिया।”
प्रधानमंत्री मोदी का ‘द डेली स्टार’ पर प्रकाशित पूरा लेख पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।