प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (27 नवंबर 2023) को हर भारतीय के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना की। उनके अकॉउंट से इस पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की गई।
फोटो में पीएम मोदी वेंकटेश्वर मंदिर के अंदर पंडितों के आगे सफेद धोती, भगवा अंगवस्त्र और टीका लगाए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट में उन्होंने लिखा, “तिरुमाला के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।”
At the Sri Venkateswara Swamy Temple in Tirumala, prayed for the good health, well-being and prosperity of 140 crore Indians. pic.twitter.com/lk68adpgwD
— Narendra Modi (@narendramodi) November 27, 2023
बता दें कि प्रधानमंत्री के तिरुपति बालाजी मंदिर जाने से पहले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड ने एक बयान जारी कर बताया था कि पीएम मोदी 26 नवंबर की शाम में तिरुपति पहुँचेंगे, जहाँ वह रात में रुकेंगे और उसके बाद 27 नवंबर की सुबह भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे।
प्रधानमंत्री मंदिर में पूजा पाठ के बाद काफी समय वहीं रहे। इसके बाद वह तेलंगाना के लिए रवाना हो गए। लेकिन उनके अकॉउंट्स से डाली गई फोटोज को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी इमोशनल हो गए।
चंद्रभूषण नाम के एक्स अकॉउंट ने पीएम मोदी को भगवान का आदमी बताया।
भगवान का आदमी हैं मोदी ❤️❤️
— Chandrabhushan (CJ) (@MatruBhakt) November 27, 2023
वहीं कुछ ने कहा कि भले ही प्रधानमंत्री ने 140 करोड़ भारतीयों के लिए पूजा पाठ की, लेकिन इनमें से कई लोग ऐसे हैं जो उन्हें सिर्फ गाली देने में, उनके किए कार्यों को नीचा दिखाने में व्यस्त रहते हैं।
It's good to know that you have prayed for the well being & good health of 140 crore of Indians.
— मैं भारतवासी🇮🇳 (@SachienTayal) November 27, 2023
Only a true guardian & nationalist can do this, but out of those 140 crore, approx 40 crore abuse you, bully you & curse you daily.
You are genuinely a Pure & Sacred Soul…
एक यूजर कहता है- प्रभु बालाजी आपको स्वस्थ जीवन दें और ताकत दें। भारत को आपके नेतृत्व की जरूरी है। आपकी ऐसी भक्ति ही आपकी सच्ची शक्ति है।
बता दें कि तिरुपति बालाजी का मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमला पर्वत पर स्थित है। यह मंदिर भगवान विष्णु के अवतार श्री वेंकटेश्वर स्वामी को समर्पित है। भारत में होने के बावजूद इस मंदिर से दुनियाभर के लोगों की आस्था जुड़ी है।