Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिजो कहते थे कश्मीर में तिरंगा फहराने से माहौल बिगड़ जाएगा, आज वही लोग......

जो कहते थे कश्मीर में तिरंगा फहराने से माहौल बिगड़ जाएगा, आज वही लोग… PM मोदी ने बताया कैसे बदला J&K, आज शांत नॉर्थ-ईस्ट में हाइवे-रेलवे सब

पीएम मोदी ने उस घटना को भी याद किया, जब नब्बे के दशक में उन्होंने आतंकियों की धमकी के बावजूद कश्मीर के लाल चौक पर जाकर तिरंगा फहराया था।

पीएम मोदी ने संसद में भाषण देते हुए उस जमाने के नॉर्थ ईस्ट और इस जमाने के नॉर्थ ईस्ट की भी बात की, जहाँ अब हवाई जगह से लेकर रेलवे और हाइवे तक की सुविधा है। उन्होंने पूछा कि आज जम्मू कश्मीर में हजारों लोगों के साथ जाकर तिरंगा झंडा फहराया जा सकता है – ये माहौल किसने बनाया? उन्होंने कहा कि जो लोग पहले कहते थे कि जम्मू कश्मीर में तिरंगा फहराने से माहौल बिगड़ जाएगा, वही लोग वहाँ जाकर तिरंगा फहरा रहे हैं।

पीएम मोदी ने इस दौरान आज़ादी के 100 वर्षों में एक विकसित भारत बनाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि गाँधी के नाम पर रोटी सेंकने वालों को महात्मा गाँधी को पढ़ लेना चाहिए। पीएम मोदी ने उस घटना को भी याद किया, जब नब्बे के दशक में उन्होंने आतंकियों की धमकी के बावजूद कश्मीर के लाल चौक पर जाकर तिरंगा फहराया था और कहा था कि किसने अपनी माँ का दूध पिया है – इसका फैसला भी वहीं पर हो जाएगा।

संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं। विचारधारा में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन यह देश अमर-अजर है। आइए, हम चल पड़ें। 2047 में एक विकसित भारत बना कर रहेंगे। आइए, एक संकल्प और सपना लेकर चलें। देश आज यहाँ से एक नई उमंग-नए विश्वास के साथ आगे चल पड़ा है। जो हाल में जम्मू-कश्मीर घूम कर आए हैं वो भी अब देख सकते हैं कि कितनी आन-बान-शान से घूम सकते हैं।”

पीएम मोदी ने कहा कि देश आधुनिकता की तरफ बढ़े, इसलिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनौतियों के बिना जीवन नहीं होता, लेकिन चुनौतियों से ज्यादा सामर्थ्यवान है देशवासियों का जज्बा। दुनिया के तमाम देशों व हमारे पड़ोस में जिस तरह के हालात हैं, ऐसे समय में कौन हिंदुस्तानी गौरव नहीं करेगा कि उनका देश दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। संसद में इस दौरान सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -