प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा में एक विशाल रैली की है। पीएम मोदी ने यहाँ ध्यान दिलाया कि वह अकेले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो अपने कार्यकाल के दौरान 50 बार से अधिक उत्तरपूर्व के दौरे पर आए हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियाँ गिनाई और साथ ही वामपंथियों तथा कॉन्ग्रेस पार्टी पर हमला भी बोला।
प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिपुरा में कॉन्ग्रेस और वामपंथी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार के दौरान गरीबों को कोई भी लाभ नहीं मिलता था। पीएम मोदी ने यहाँ ऐलान किया कि उनकी सरकार के दोबारा सत्ता में आने पर 3 करोड़ और घर बनाए जाएँगे।
पीएम मोदी ने यहाँ लोगों से अपील की कि वह और लोगों को इस योजना के विषय में बताएँ। उन्होंने कहा कि जितना हमने 10 सालों में काम किया वह केवल ट्रेलर है, आगे होने वाला काम त्रिपुरा को समृद्धि कि की तरफ ले जाएगा। पीएम ने कहा कि वह प्रत्येक घर के 70 वर्ष से अधिक नागरिकों को मुफ्त इलाज सुविधा उपलब्ध करवाएँगे।
पीएम मोदी ने यहाँ HIRA (हाइवे, इन्टरनेट, रेलवे और एयरवे) का सिद्धांत दोहराया और बताया कि राज्य में 3 हजार करोड़ से अधिक की फोर लेन सड़कें बनाई जा रही हैं। पीएम मोदी ने यहाँ कहा कि दिल्ली में कॉन्ग्रेस सरकार के होने पर लोगों का मोबाइल बिल हजारों में होता।
Now, we are going to work on the HIRA+ Model.
— BJP (@BJP4India) April 17, 2024
The Congress govt neglected the development of the Northeast. Their policy was ‘Loot East’.
10 years ago, I put an end to the Loot East Policy of the Congress and the Leftists.
Now, the we are working on the ‘Act East’ policy.
-… pic.twitter.com/WtX045MhmL
त्रिपुरा में पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस सरकार उत्तर पूर्व के लिए लूट ईस्ट पालिसी चलाती थी, मोदी सरकार ने इस पर ताले लगा दिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस और कम्युनिस्टो ने मिलकर त्रिपुरा को लूट का अड्डा बना दिया। उन्होंने कहा कि यह लोग त्रिपुरा में साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि केरल में आपस में नहीं बन रही। पीएम मोदी का यह भाषण आप यहाँ देख सकते हैं।
पीएम मोदी ने त्रिपुरा में कॉन्ग्रेस नेता राहुल गाँधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश में हार कर केरल भाग गए थे और अब केरल के मुख्यमंत्री ने उनके खिलाफ हल्ला बोल दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि राहुल गाँधी केरल में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को जेल की सलाखों के पीछे डालना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर लोगों ने कॉन्ग्रेस-कम्युनिस्ट को वोट दिया तो उसका कोई काम नहीं जबकि भाजपा को दिया वोट राष्ट्र में मजबूत सरकार लाएगा।