Sunday, November 17, 2024
Homeराजनीतिइस स्नेह-आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूँ: नतीजों पर सामने आई...

इस स्नेह-आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूँ: नतीजों पर सामने आई PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया, ओडिशा-आंध्र में जीत पर दी बधाई

ओडिशा विधानसभा चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ओडिशा का धन्यवाद! यह सुशासन और ओडिशा की अनूठी संस्कृति का जश्न मनाने की एक शानदार जीत है। भाजपा लोगों के सपनों को पूरा करने और ओडिशा को प्रगति की नई ऊँचाइयों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुझे अपने सभी मेहनती पार्टी कार्यकर्ताओं पर उनके प्रयासों के लिए बहुत गर्व है।"

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है। खबर लिखे जाने तक भाजपा 240 सीटों पर आगे चल रही थी। भाजपा की अगुवाई वाली NDA गठबंधन को बहुमत मिल गया है। सामने आए नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (4 जून 2024) को पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने देश की जनता को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा में शानदार जीत के लिए भी बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने X पोस्ट में कहा, “देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूँ। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूँ कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे।”

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, अभिनंदन करता हूँ।” बता दें कि लोकसभा में बहुमत के लिए 272 सांसदों की जरूरत पड़ती है। खबर लिखे जाने तक NDA गठबंधन को 290 सीटें मिली हैं।

ओडिशा विधानसभा चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ओडिशा का धन्यवाद! यह सुशासन और ओडिशा की अनूठी संस्कृति का जश्न मनाने की एक शानदार जीत है। भाजपा लोगों के सपनों को पूरा करने और ओडिशा को प्रगति की नई ऊँचाइयों पर ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुझे अपने सभी मेहनती पार्टी कार्यकर्ताओं पर उनके प्रयासों के लिए बहुत गर्व है।”

बता दें कि ओडिशा विधानसभा में कुल 147 सीटें हैं। बहुमत के लिए 74 का आँकड़ा चाहिए। मतगणना में भाजपा को 78 मिली हैं। वहीं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता वाली सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) को 51 मिली हैं। कॉन्ग्रेस को 14 सीटें और सीपीएम को एक सीट मिली है, जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं।

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा, “आंध्र प्रदेश ने एनडीए को असाधारण जनादेश दिया है! मैं राज्य के लोगों को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देता हूँ। मैं एन चंद्रबाबू नायडू गारू, पवन कल्याण गारू और तेलुगु देशम पार्टी, जनसेना पार्टी और आंध्र प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं को इस शानदार जीत के लिए बधाई देता हूँ। हम आंध्र प्रदेश की सर्वांगीण प्रगति के लिए काम करेंगे और आने वाले समय में राज्य की समृद्धि सुनिश्चित करेंगे।”

बता दें कि लोकसभा चुनावों के साथ ही ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा के भी चुनाव हुए हैं। आंध्र प्रदेश में विधानसभा की कुल 175 सीटें हैं। यहाँ बहुमत के लिए 88 सीटों की जरूरत है। यहाँ एनडीए गठबंधन को 163 सीटें मिली हैं। तेलुगु देशम पार्टी को 134, जनसेना पार्टी को 21 और भाजपा को 8 सीटें मिली हैं। वहीं, सत्ताधारी YSR कॉन्ग्रेस को सिर्फ 12 सीटें मिली हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -