भारतीय जनता पार्टी दूसरी बार प्रचंड जीत हासिल करके सत्ता में वापस आई है। इस जीत के बाद भाजपा महासचिव राम माधव ने शुक्रवार (जून 7, 2019) को त्रिपुरा में पार्टी कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सत्ता में सबसे ज्यादा समय तक रहने के कॉन्ग्रेस के रिकॉर्ड को तोड़ देगी और 2047 तक सत्ता में बनी रहेगी। बीजेपी नेता ने कहा, “यदि कोई पार्टी सबसे ज्यादा सत्ता में रही है तो वह कॉन्ग्रेस है। कॉन्ग्रेस ने 1950 से 1977 तक देश में शासन किया है। मैं आपको आश्वस्त करता हूँ कि मोदी जी ये रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं। 2047 में आजादी के 100वें वर्ष में प्रवेश करने तक बीजेपी सत्ता में काबिज रहेगी।”
Ram Madhav, BJP in Tripura: If there’s any party which has been in power for longest duration, it’s Congress – from 1950 to 1977. I assure you that Modi ji is going to break that record…There will be BJP in power till the time we enter 100th yr of independence in 2047. (07.06) pic.twitter.com/deWi8s8FjB
— ANI (@ANI) June 8, 2019
राम माधव ने कहा कि उनकी पार्टी पिछले 5 वर्षों में सांप्रदायिक अशांति, भ्रष्टाचार को रोकने, आर्थिक स्थिरता लाने और एक मजबूत भारत का निर्माण करने में कामयाब रही, जिसकी वजह से पार्टी को प्रचंड जीत मिली है। उन्होंने कहा कि संसद तक पहुँचने के लिए उनकी पार्टी ने सेना की उपलब्धियों का सहारा नहीं लिया।
Ram Madhav, BJP: Modi ji’s BJP is the present of this country, future will also be Modi ji’s BJP. In 2022, we will make a new India where there will be no homelessness, joblessness will end. In 2047 on the centenary of independence, India will stand as a ‘vishwa guru’ (7.6.19) https://t.co/2mqKwXBsO9
— ANI (@ANI) June 7, 2019
इस दौरान भाजपा महासचिव ने कहा कि पीएम मोदी की भाजपा इस देश का वर्तमान है और भविष्य में भी पीएम मोदी की भाजपा ही होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी 2022 में एक नए भारत का निर्माण करेगी, जहाँ न तो कोई बेघर नहीं होगा और न ही कोई बेरोजगार होगा। आजादी के शताब्दी वर्ष 2047 में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक विश्व गुरु के रुप में उभरकर सामने आएगा। इसके साथ ही उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद भाजपा के डीएनए में है, इसी से भाजपा की पहचान है। चाहे चुनाव हो या न हो, भाजपा का मतलब राष्ट्रवाद और राष्ट्रवाद का मतलब भाजपा है।