Monday, November 18, 2024
Homeराजनीति'इस आग में आप भी जल जाएँगे': महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की माँग पर...

‘इस आग में आप भी जल जाएँगे’: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की माँग पर शिवसेना सांसद संजय राउत

"ED या उनके पिताजी को ले आइए, NIA या CBI को ले आइए, जो जाँच करनी है कर लीजिए। कोई कुछ भी करे, कोई भी जाँच हो। महाराष्ट्र सरकार का कोई बाल बाँका नहीं कर सकता।"

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के पत्र के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने चेताया है। राउत ने कहा है कि सरकार सही जाँच के लिए तैयार है तो बार-बार इस्तीफे की माँग क्यों की जा रही है। 

बता दें कि महाराष्ट्र में परमबीर सिंह का खत सामने आने के बाद से सियासी घमासान मचा हुआ है। परमबीर सिंह ने बीते दिनों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक खत लिखा। इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री द्वारा 100 करोड़ रुपए की वसूली का टारगेट दिया गया था। इस मामले के सामने आने के बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख से इस्तीफे की माँग तेज हो गई है। भाजपा सांसद और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने राज्य में कानून-व्यवस्था खत्म होने का हवाला देते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग की,  जिसके बाद संजय राउत ने सामने आकर बयान जारी किया है।

संजय राउत ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश की जा रही है। जो लोग ऐसा काम कर रहे हैं, उनके लिए ये ठीक नहीं होगा। संजय राउत ने आगे कहा कि अगर ऐसा सोचा तो मैं उन्हें चेतावनी देता हूँ कि ये आग उन्हें भी जला देगी। 

राउत ने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने तय किया है कि अनिल देशमुख के ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, उनकी जाँच होनी चाहिए। राउत ने कहा कि अगर हम सभी का इस्तीफा लेते रहेंगे तो सरकार चलाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हैं, तब तक सभी मामलों की जाँच सही तरीके से की जाएगी। राउत ने साफ तौर पर कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर के कंधे पर बंदूक रखकर चलाई जा रही है और विपक्षी दल लोगों को गुमराह कर रहा है। 

राउत ने कहा कि केंद्र चाहे जिस भी एजेंसी से महाराष्ट्र में जाँच करवा सकता है। उन्होंने कहा, “ED (प्रवर्तन निदेशालय) या उनके पिताजी को ले आइए, NIA या CBI को ले आइए, जो जाँच करनी है कर लीजिए। कोई कुछ भी करे, कोई भी जाँच हो। महाराष्ट्र सरकार का कोई बाल बाँका नहीं कर सकता।”

परमबीर सिंह ने भेजा था सीएम को लेटर

20 मार्च को मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को एक लेटर भेजा था। इसमें उन्‍होंने आरोप लगाया था कि राज्‍य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने असिस्‍टेंट पुलिस इंस्‍पेक्‍टर सचिन वाजे से एक महीने में 100 करोड़ वसूलने को कहा था। वाजे मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्‍फोटक से लैस गाड़ी मिलने के केस में इस समय हिरासत में हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -