‘बापू-बापू’ कहते हुए रो पड़े सपा नेता गालिब खान, समर्थक भी गमगीन: वीडियो देख लोगों ने कहा – ऑस्कर में भेजो

महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने रोते सपा नेता ग़ालिब खान (फोटो साभार: News 24)

महात्मा गाँधी की जयंती पर एक बार फिर से सपा नेताओं का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। सपा नेता गालिब खान ‘बापू-बापू’ कहते हुए फूट-फूट कर रोते नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि जहाँ गालिब खान महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर सिर रख कर रो रहे हैं, वहीं उनके अन्य समर्थक भी काफी गमगीन दिख रहे हैं। वो गालिब खान को ढाँढस बँधा रहे हैं और उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।

https://twitter.com/news24tvchannel/status/1444230791760777218?ref_src=twsrc%5Etfw

इससे पहले 2019 में भी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया था। तब उत्तर प्रदेश के संभल जिले के कुछ नेता गाँधी जयंती के मौके पर इसी तरह फूट-फूट कर रोने लगे थे। वो मामला चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक का था, जहाँ सपा जिलाअध्यक्ष फिरोज खान और अन्य पदाधिकारी पहुँचे जरूर, लेकिन थोड़ी देर में बापू की याद में विलाप करने लगे थे। कई लोग इस दौरान जिलाध्यक्ष का ढांढस भी बँधाते नजर आए थे और फिरोज खान लगातार कहते रहे थे, “बापू आप कहाँ चले गए… आपने इतने बड़े देश को आजाद कराया और हमें आनाथ बनाकर चले गए।”

https://twitter.com/RituSri80063413/status/1444242829211934732?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं ताज़ा वीडियो पर भी लोगों की एक से बढ़ कर एक प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। किसी ने याद दिलाया कि आज बापू की पुण्यतिथि नहीं बल्कि जयंती है, तो किसी ने ये ध्यान रखने को कहा कि कहीं ये लोग बापू का चश्मा चुरा कर न ले जाएँ। कई लोगों ने इस वीडियो को ऑस्कर में भेजे जाने की माँग की तो कइयों ने वीडियो के स्क्रीनशॉट लेकर पूछा कि पीछे खड़ा व्यक्ति हँस क्यों रहा है? लोगों ने इसे उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी आँसू भी करार दिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया