Sunday, October 1, 2023
Homeराजनीति'बापू-बापू' कहकर फूट-फूटकर रोने लगे सपा नेता फिरोज खान, लोगों ने कहा- 50 रुपए...

‘बापू-बापू’ कहकर फूट-फूटकर रोने लगे सपा नेता फिरोज खान, लोगों ने कहा- 50 रुपए काट लो ओवरएक्टिंग के

सपा जिलाअध्यक्ष फिरोज खान और अन्य पदाधिकारी बापू की याद में विलाप करने लगे। कई लोग इस दौरान सपा नेता को ढांढस बँधाते भी नजर आए। लेकिन। फिरोज खान लगातार कहते रहे, "बापू आप कहाँ चले गए... आपने इतने बड़े देश को आजाद कराया और हमें आनाथ बनाकर चले गए।"

गाँधी जयन्ती के अवसर पर कल हर किसी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को याद किया। आमजनों से लेकर हर राजनैतिक पार्टी से जुड़े शख्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी बीच कल सोशल मीडिया पर संभल से सपा के कुछ नेताओं का वीडियो वायरल होने लगा। जिसमें दिखा कि वे बापू की प्रतिमा के आगे फूट-फूटकर रो रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक ये नेता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के पास श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुँचे थे, लेकिन इसी बीच ये इतने भावुक हो गए कि बापू-बापू करते हुए प्रतिमा पकड़कर रोने लगे।

बताया जा रहा है कि ये मामला चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक का है। जहाँ सपा जिलाअध्यक्ष फिरोज खान और अन्य पदाधिकारी पहुँचे जरूर, लेकिन थोड़ी देर में बापू की याद में विलाप करने लगे। कई लोग इस दौरान जिलाध्यक्ष का ढांढस भी बँधाते नजर आए और फिरोज खान लगातार कहते रहे, “बापू आप कहाँ चले गए… आपने इतने बड़े देश को आजाद कराया और हमें आनाथ बनाकर चले गए।”

आजतक की खबर के मुताबिक बापू की प्रतिमा के आगे जिला अध्यक्ष करीब एक मिनट तक फफक-फफक के रोए और फिर अगला कार्यकर्म यानी सफाई का काम शुरू किया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने आस-पास से एक ठेले का इंतजाम किया, लेकिन खबर के अनुसार यहाँ सपा कार्यकर्ता सफाई कम और फोटो ज्यादा खिंचाते नजर आए।

इस कार्यक्रम के दौरान फिरोज खान ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “स्वच्छ भारत मिशन के तहत भाजपा लाखों रुपए डकार रही है। आज इस देश में लूट खसोट मची हुई हैं, इसलिए बापू को याद करके मेरी आँखें भर आईं। मैं बहुत रोया हूँ।”

हालाँकि, बता दें सपा नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ, लोगों ने उनकी भावनाओं की कद्र न करते हुए उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। लोग उनके इस दुख को खराब एक्टिंग बताने लगे। बापू की तस्वीर के साथ तरह-तरह के मीम्स शेयर किए जाने लगे, ‘ओवरएक्टिंग के लिए 50 रुपए काट’ जैसी बात भी कई यूजर्स ने कही।

लोगों ने ये भी कहा कि ये सब ड्रामेबाजी है, अगर इनकी इनकी ठीक से जाँच की जाए तो देश के पैसे से चोरी की करोड़ों की संपत्ति और बैंक बैलेंस निकलेंगे, इनके बच्चे विदेशी शिक्षा प्राप्त करते मिलेंगे और ये यहाँ जनता को मूर्ख बनाकर फिर से सत्ता में आने और चोरी करने की रणनीति बना रहे है।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राम-राम भाई सारे ने… जानें कौन है वो फिटनेस इन्फ्लुएंसर, जिसके साथ PM मोदी ने वीडियो बना कर दिया स्वच्छता का सन्देश: गीता और...

अंकित बैयनपुरिया ने कहा कि वह दिन में 4-5 घंटे फिजिकल एक्टिविटी करते हैं। अंकित ने कहा कि वह पीएम मोदी को देखकर भी मोटिवेट होते हैं।

45 नहीं, अब मात्र 14 मिनट में सफाई: ‘वन्दे भारत’ में भारत दोहराएगा जापान वाला ‘चमत्कार’, रेल मंत्री ने किया शुभारंभ

भारतीय रेलवे अब 14 मिनट के भीतर अपनी सभी वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की साफ़ सफाई करेगा, इसे 14 मिनट में चमत्कार का नाम दिया गया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
277,108FollowersFollow
419,000SubscribersSubscribe