राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA ) और आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने गुरुवार (22 सितंबर 2022) को कट्टरपंथी इस्लामी संगठन PFI के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी अभियान में संगठन के कुछ पदाधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद अब सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने इस पर आपत्ति जताई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur-Rahman Burke) पीएफआई के पक्ष में आ खड़े हुए हैं। बर्क ने मीडिया के सामने कट्टरपंथी संगठन पर हो रही कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए और इस मामले में कई गंभीर आरोप भी लगाए।
Samajwadi Party MP Shafiqur Rahman Barq questions multi-agency raids against PFI, asks what is their crime and why people associated with it are being arrested
— Press Trust of India (@PTI_News) September 22, 2022
मीडिया से बातचीत करते हुए बर्क ने कहा कि आखिर उसका (PFI) जुर्म क्या है। वह देश की तमाम संस्थाओं की तरह एक संस्था है, जैसे दूसरी संस्थाएँ अपने कार्यक्रम चलाती हैं, वैसे ही पीएफआई भी अपने कार्यक्रम संचालित करता रहता है। बर्क ने यह भी कहा कि यह संस्था देश के मुसलमानों की समस्याओं से लड़ रही है।
PFI के लोगों की गिरफ़्तारी जारी
गुरुवार (22 सितंबर 2022) को राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने भारत के कुल 15 राज्यों में कट्टरपंथी संगठन के ठिकानों पर छापेमारी की हैं।
NIA ने गुरुवार पीएफआई के 93 स्थानों पर रेड मारी। इसमें से केरल में 39, तमिलनाडु में 16, कर्नाटक में 12, आंध्र प्रदेश में 7, तेलंगाना में 1, उत्तर प्रदेश में 2, राजस्थान में 4, दिल्ली में 2, असम में 1, मध्य प्रदेश में 1, महाराष्ट्र में 4, गोवा में 1, पश्चिम बंगाल में 1, बिहार में 1 और मणिपुर में 1 स्थान पर रेड मारे जाने की खबर है।
बताया जा रहा है कि इन राज्यों से अभी तक कुल 106 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कट्टरपंथी संगठन PFI और उससे जुड़े लोगों के ऊपर टेरर फंडिंग, आतंकी ट्रेनिंग गतिविधियों और लोगों को संगठन से जोड़ने के आरोप हैं।
प्राप्त जानकारियों के हवाले से बताया यह भी जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA ) की रेड को लेकर NSA, गृह सचिव, डीजी एनआईए सहित अधिकारियों के साथ बैठक भी की है।
दिल्ली अध्यक्ष परवेज अहमद को किया गिरफ्तार
रेड के दौरान पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का राष्ट्रीय अध्यक्ष ओएमएस सलाम (OMS Salam) और इसी संगठन का दिल्ली अध्यक्ष परवेज अहमद (Parvez Ahmed) को राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने गिरफ्तार किया। इस बीच PFI के लोग छापेमारी के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन करने पर उतर आए। इसको देखते हुए दिल्ली में एनआईए ऑफिस की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई।