कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर की रेप और हत्या के मामले में पूरे देश में उबाल है। डॉक्टर सुरक्षा की माँग कर रहे हैं और अपराधी को जल्द से जल्द सजा देने की माँग कर रहे हैं। इस बीच, ममता बनर्जी की सरकार ने विधानसभा में एंटी रेप बिल पेश किया है, तो दूसरी तरफ उन्हीं के पार्टी के नेताओं की बदजुबानी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजे मामले में टीएमसी विधायक और अभिनेत्री लवली मैत्रा डॉक्टरों को कसाई कहती नजर आ रही हैं। वो मंच से डॉक्टरों को कसाई कह रही हैं, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में टीएमसी विधायक अरुंधति मैत्रा उर्फ लवली मैत्रा कहती दिख रही हैं, “वे (डॉक्टर) प्रदर्शन के नाम पर क्या कर रहे हैं? गरीब से गरीब लोग जो ग्रामीण इलाकों से आते हैं, वे प्राइवेट अस्पतालों में इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। वे अभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा देखभाल की कमी से जूझ रहे हैं। उन्हें कोई इलाज नहीं मिल रहा है। क्या इनके पास इंसानियत है? क्या ये लोग मनुष्य हैं? डॉक्टर अब कसाई में बदल रहे हैं।” लवली मैत्रा के बयान के बाद उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। सोनापुर पुलिस स्टेशन में लवली के खिलाफ शिकायत दी गई है।
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाल ने लवली मैत्रा का वीडियो शेयर कर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स पर लिखा, “टीएमसी विधायक लवली मैत्रा ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों की तुलना कसाईयों से की है। वह कोलकाता पुलिस में एक आईपीएस की पत्नी भी हैं, जो डॉक्टरों को नोटिस और समन जारी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ इतनी नफरत क्यों? सिर्फ इसलिए कि वे ममता सरकार और उसके पुलिस बल को जवाबदेह ठहरा रहे हैं? उदयन गुहा अरूप चक्रवर्ती कुणाल घोष अब लवली मैत्रा! क्या टीएमसी उन्हें बर्खास्त करेगी या उनका बचाव करेगी, जैसे उसने डॉ. संदीप घोष का बचाव किया था?”
TMC MLA Lovely Maitra compares protesting Doctors to butchers
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) September 3, 2024
She also happens to be wife of an IPS in Kolkata Police who have been issuing notices and summons to doctors
Why so much hate against protesting doctors? Just because they are holding Mamata Govt and her police… pic.twitter.com/ifmighrFHI
पश्चिम बंगाल बीजेपी से जुड़ी केया घोष ने लवली मैत्रा का बयान शेयर किया और लिखा, “टीएमसी विधायक लवली मैत्रा ने अब डॉक्टरों की तुलना कसाईयों से की है! ईमानदारी से उम्मीद है कि अगर भगवान न करे लवली मैत्रा बीमार पड़ें, तो वह अपने इलाज के लिए इनमें से किसी भी “कसाई” के पास नहीं जाएँगी।”
TMC MLA Lovely Maitra now compares Doctors with butchers !
— Keya Ghosh (@keyakahe) September 2, 2024
Sincerely hope if god forbid Lovely Moitra falls ill, she won't go to any of these "butchers" for her treatment.
Also did i mention that her husband is an IPS officer serving under TMC Govt? pic.twitter.com/hG3ieK6nzi
उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लवली मैत्रा कहती दिख रही हैं कि उन्हें पता है कि ममता के विरोधियों से कैसे निपटना है। केया ने एक्स पर लिखा, “लवली मैत्रा पार्ट-2 विधायक मैडम ने डॉक्टरों को कसाई कहना ही बंद नहीं किया। उनका दावा है कि उन्हें ममता बनर्जी पर उठने वाली उंगलियों को “नीचे” करना आता है।”
Lovely Maitra Part-2
— Keya Ghosh (@keyakahe) September 3, 2024
MLA madam did not only stop at calling Doctors as butchers. She claims she knows how to "lower" the fingers pointing at Mamata Banerjee. pic.twitter.com/U6cAPCtFPH
लवली मैत्रा कौन हैं?
लवली मैत्रा का असली नाम अरुंधुति मैत्रा (33 साल) है। वो बंगाली टीवी एक्ट्रेस हैं। लवली मैत्रा ने साल 2021 के विधानसभा चुनाव में सोनारपुर दक्षिण विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। मूलरूप से कोलकाता की रहने वाली लवली मैत्रा सेंट पॉल कॉलेज से अंग्रेजी में ऑनर्स की पढ़ाई की है। महज 30 साल की उम्र में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा और पहली ही बार में विधायक बनने में सफल रहीं। लवली मैत्रा की शादी साल 2016 में सौम्य रॉय से हुई। सौम्य राय विधानसभा चुनाव के दौरान हावड़ा (ग्रामीण) के एसपी थे, लेकिन लवली के चुनाव लड़ने की वजह से चुनाव आयोग ने उन्हें ड्यूटी से हटा दिया था। हालाँकि ममता बनर्जी ने सत्ता में लौटती ही सौम्य रॉय को फिर से महत्वपूर्व जगह तैनात कर दिया।
टीएमसी नेता ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को धमकाया
बता दें कि टीएमसी नेता लगातार आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में केस में सक्रिय हैं। इस मामले में प्रिंसिपल संदीप घोष समेत 4 को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, एक टीएमसी नेता आतिश सरकार ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को धमकाया था, जिसके बाद टीएमसी ने आतिश को 1 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। आतिश ने कहा था, “तुम लोग जो दीदी को गाली दे रहे हो, उनका चरित्र हनन करने में लगे हो। अगर हम तुम्हारी माँ और बहनों के अश्लील पोस्टर बनाकर उन्हें दीवारों पर लगा दें तो तुम उसे हटा नहीं पाओगे। मैं तुम्हारी माँ-बहनों की एडिटिड फोटो तुम्हारे दरवाजों पर टाँगूगा तब तुम घर से बाहर तक नहीं निकल पाओगे… संभल जाओ। टीएमसी के लोग सड़कों पर आ गए हैं। अगर हमने हर इलाके में घूमना शुरू कर दिया क्या तुम अपने घरों से निकल पाओगे।”
बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में नाइट ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या की गई थी। इस मामले में जब अन्य डॉक्टर इंसाफ माँगने प्रदर्शन पर उतरे तो उन्हें उपद्रवियों द्वारा डराया-धमकाया गया था। साथ ही अस्पताल में भी तोड़फोड़ हुई थी। इसके बाद टीएमसी पर काफी सवाल उठे और ममता सरकार द्वारा एक्शन न लिए जाने की निंदा की जाने लगी। इस बीच आतिश सरकार द्वारा ये धमकी आई लेकिन इस पर पार्टी ने एक्शन लेते हुए नेता को पार्टी गतिविधियों से एक साल के लिए दूर कर दिया। हालाँकि पार्टी लवली मैत्रा के मामले में क्या एक्शन लेगी, ये देखने वाली बात है।