Monday, November 18, 2024
Homeराजनीति'हमारा गाँव योगी जी के साथ, यहाँ किसी और पार्टी के उम्मीदवार आकर अपना...

‘हमारा गाँव योगी जी के साथ, यहाँ किसी और पार्टी के उम्मीदवार आकर अपना समय बर्बाद ना करें’: UP के इस गाँव में लगा पोस्टर बना चर्चा का विषय

“हमारा गाँव लाखन योगी आदित्यनाथ जी के साथ है। यहाँ किसी और पार्टी के उम्मीदवार आकर अपना समय बर्बाद ना करें।”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियाँ कैंपेनिंग और डिजिटल प्रचार में जुट गई हैं। कई नेता इधर से ऊधर भी जा रहे हैं। इस सबके बीच यूपी के सियासी दंगल में आखिर किस पार्टी के सारे समीकरण फिट बैठेंगे और वो सत्ता के शिखर पर पहुँचेगी, ये बड़ा सवाल है। हालाँकि इस सवाल के जवाब को लेकर अटकलें तो कई तरह की लगाई जा रही है, लेकिन इसका सटीक जवाब मतगणना के बाद ही मिल पाएगा।

लेकिन इन चुनावी कैंपेनिंग के बीच कई ऐसी बातें नजर आ जाती है, जो अनायास ही चर्चा का विषय बन जाता है। इसी में से एक है- प्रदेश के हापुड़ जनपद के लाखन गाँव में लगा यह पोस्टर। यह पोस्टर बीजेपी के समर्थन में है। इस पोस्टर में बीजेपी को छोड़ कर अन्य किसी भी पार्टी के प्रत्याशियों को गाँव में आकर समय बर्बाद न करने की सलाह दी गई, क्योंकि उन्होंने पहले ही योगी आदित्यनाथ को जिताने का मन बना लिया है।

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक इस पोस्टर में लिखा है, “हमारा गाँव लाखन योगी आदित्यनाथ जी के साथ है। यहाँ किसी और पार्टी के उम्मीदवार आकर अपना समय बर्बाद ना करें।” इस पोस्टर को गाँव के हर रास्ते, हर चौराहे पर लगा दिया गया है। जिससे कि चुनाव प्रचार के लिए आने वाले प्रत्याशी इसे देख लें और गाँव में आकर अपना और उनका, किसी का समय बर्बाद न करें। जानकारी के मुताबिक उनकी इस पोस्टर का फायदा भी होता नजर आ रहा है, क्योंकि ग्रामीणों का कहना है कि इस पोस्टर को लगाने के बाद किसी अन्य पार्टी का प्रत्याशी उनके गाँव में नहीं आया है।

इस पोस्टर को लगाने के पीछे की वजह को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि योगी सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में बेहतर विकास कार्य, स्वास्थ्य सुविधाएँ और गरीबों को राशन देने का काम किया है। इसलिए वो फिर से प्रदेश में योगी सरकार और धौलाना विधानसभा में बीजेपी के विधायक का समर्थन करते हैं। ग्राम प्रधान के साथ सभी लोगों ने मिलकर अपनी सहमति से यह पोस्टर लगाए हैं।

वहीं ग्राम प्रधान नितेन्द्र तोमर का कहना है कि प्रदेश में योगी सरकार होने के बावजूद धौलाना विधानसभा में बीजेपी का विधायक नहीं था। जिसके चलते क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो सका। 5 साल तक बसपा से विधायक रहे असलम चौधरी यहाँ कभी दिखाई नहीं दिए। अब यहाँ की जनता बीजेपी के विधायक को चुनेगी जिससे विकास कार्य तेजी से होंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस जमीन पर दशकों से रह रहे, पास में है दस्तावेज भी… उन जमीनों पर भी वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा: केरल के वायनाड...

तलापुझा गाँव के लोगों भेजे गए नोटिस में वक्फ संपत्ति के अतिक्रमण का आरोप लगाया गया है। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

1 किमी में 4 मस्जिद, प्रशासन ने भी माना नमाज के लिए एक और इमारत की जरूरत नहीं; लेकिन जस्टिस मोहम्मद नियास ने ‘सुन्नी...

केरल हाई कोर्ट ने कोझिकोड में सुन्नी सेंटर में नमाज आयोजित करने के लिए NOC ना दिए जाने के फैसले को रद्द कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -