पश्चिम बंगाल में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। भवानीपुर में प्रियंका टिबरीवाल को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं समशेरगंज में मिलन घोष और जंगीपुर में सुजीत दास पर पार्टी ने भरोसा जताया है। भवानीपुर की सीट अभी से ही चर्चा में है क्योंकि यहाँ से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ने जा रही हैं। विधानसभा चुनावों में नंदीग्राम में हार का सामना कर चुकीं ममता के लिए सीएम पद पर बने रहने के लिए ये चुनाव जीतना जरूरी है।
भवानीपुर में माकपा ने श्रीजीत विश्वास को उतारा है। वहीं राजनीतिक जमीन खोती जा रही कॉन्ग्रेस पहले ही उम्मीदवार घोषित न करने की बात कहकर आत्मसमर्पण कर चुकी है। बीजेपी के तरफ से तेजतर्रार वकील प्रियंका टिबरीवाल के मैदान में होने की अटकलें पहले से ही लग रही थी। अब औपचारिक ऐलान भी हो गया है।
West Bengal assembly by-polls | BJP’s Priyanka Tibriwal to contest from Bhabanipur against CM Mamata Banerjee
— ANI (@ANI) September 10, 2021
Party has fielded Milan Ghosh from Samserganj and Sujit Das from Jangipur pic.twitter.com/owyQf2b9no
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानने वालीं प्रियंका चुनाव बाद हिंसा के मामले में लगातार ममता सरकार को अदालत में घेरती रही हैं। वह बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार रह चुकी हैं और सुप्रियो की सलाह पर ही अगस्त 2014 में बीजेपी में शामिल हुईं।
साल 2015 में, उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में वार्ड संख्या 58 (एंटली) से कोलकाता नगर परिषद का चुनाव लड़ा, लेकिन तृणमूल कॉन्ग्रेस के स्वपन समदार से हार गई थीं। बीजेपी में अपने छह साल के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य किए और अगस्त 2020 में, उन्हें पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) का उपाध्यक्ष बनाया गया। इस साल उन्होंने एंटली से विधानसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन टीएमसी के स्वर्ण कमल साहा से 58,257 मतों के अंतर से हार गईं।
उम्मीदवारी के ऐलान से पहले न्यूज़ 18 से बात करते हुए प्रियंका टिबरीवाल ने कहा था, “अगर मेरी पार्टी ने मुझे ममता बनर्जी के खिलाफ भवानीपुर से मैदान में उतारा, तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूँगी और मुझे उम्मीद है कि लोग न्याय बनाम अन्याय की इस लड़ाई में मेरा समर्थन करेंगे। मुझे यकीन है कि लोग सत्तारूढ़ टीएमसी के कुशासन के खिलाफ मतदान करेंगे। यह चुनाव के बाद की हिंसा और बंगाल में लोगों की पीड़ा के खिलाफ हमारी लड़ाई है।”
बता दें कि प्रियंका टिबरीवाल का जन्म 7 जुलाई 1981 को कोलकाता में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा वेलैंड गॉल्डस्मिथ स्कूल से पूरी की और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उसके बाद, साल 2007 में उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय के अधीनस्थ हाजरा लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री हासिल कीं। उन्होंने थाईलैंड अनुमान विश्वविद्यालय (Thailand Assumption University) से एमबीए भी किया है।
गौरतलब है कि भवानीपुर के साथ ही मुर्शिदाबाद में विधानसभा की दो सीटों- समशेरगंज और जांगीपुर पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराया जाएगा। इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की मृत्यु के कारण इन दोनों सीटों पर मतदान रद्द कर दिया गया था।