अपने परिसर में ही रखें ताजिया, ऊँचाई भी तय की जाएगी: मुहर्रम को लेकर CM योगी का निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर अहम ऐलान किए हैं। मुहर्रम के दौरान ताजिया निकाले जाने को लेकर सीएम लोगों को सलाह दी कि ताजिया को सड़कों पर घुमाने की बजाय अपने परिसर में ही रखें। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिया कि ताजिया की ऊँचाई भी तय की जाए। पुलिस व प्रशासन को कई निर्देश देते हुए योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त रखने और अफवाहों को रोकने के किए सख्त क़दम उठाने को कहा है।

सीएम योगी ने कहा कि गणेश चतुर्थी और मुहर्रम के दौरान कोई भी काम परंपरा के विरुद्ध नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पूजा-पंडालों व ताजिया रखे जाने वाले स्थानों के आसपास साफ़-सफाई रखने की बात कह स्वच्छता पर भी ज़ोर दिया। स्वच्छता, सुरक्षा और सुव्यवस्था का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने पुलिस को असामाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र रखने का निर्देश दिया।

सीएम योगी ने पुलिस को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि त्योहारों के दौरान लोग अस्त्र-शस्त्रों का प्रयोग न करें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिया कि खेतों व सड़कों पर कोई भी निराश्रित गाय घूमती न मिले, इसका ख़ास ध्यान रखा जाए। उन्होंने पुलिस को गो-तस्करी के ख़िलाफ़ कड़ाई से क़दम उठाने का निर्देश देते हुए अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई करने को कहा।

https://twitter.com/ZEEUPUK/status/1168051199410487297?ref_src=twsrc%5Etfw

मुख्यमंत्री ने डीजे बजाने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए। योगी आदित्यनाथ ने पुलिस इस बात का ध्यान रखने को कहा कि लोग सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप ही डीजे का इस्तेमाल करें। सीएम योगी ने सभी थानों की पुलिस को समय रहते शांति समिति की बैठक कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस को लगातार पेट्रोलिंग करने को कहा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया