Friday, November 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयभारत के 700 छात्रों को वापस भेजेगा कनाडा: एजेंटों को ₹16-20 लाख देकर करने...

भारत के 700 छात्रों को वापस भेजेगा कनाडा: एजेंटों को ₹16-20 लाख देकर करने गए थे पढ़ाई, जाँच में नकली पाए गए दस्तावेज

छात्रों ने पढ़ाई और कार्य अनुभव प्राप्त करने के बाद जब स्थायी निवास के लिए आवेदन दिया तो उनके दस्तावेजों की जाँच की गई। इस दौरान पाया गया कि उन्हें दिया गया एडमिशन ऑफर लेटर फर्जी है।

कनाडा में पढ़ाई करने गए 700 से अधिक भारतीय छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। कनाडाई सीमा सुरक्षा एजेंसी (CBSA) ने इन्हें देश छोड़ने का नोटिस दिया है। इन छात्रों का वीजा फर्जी पाया गया है। आश्चर्य की बात यह है कि इनमें से ज्यादातर छात्रों ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है। कुछ ने वर्क परमिट और कार्य अनुभव (Work Experience) भी प्राप्त कर लिया था। लेकिन जब उन्होंने स्थायी निवास पत्र के लिए आवेदन दिया तो जाँच में उनका वीजा फर्जी पाया गया।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक छात्रों ने जालंधर स्थित एजुकेशन माइग्रेशन सर्विस सेंटर से वीजा अप्लाई किया था। इसे बृजेश मिश्रा नाम का एक एजेंट संचालित कर रहा था। बृजेश मिश्रा ने हंबर कॉलेज में प्रवेश के नाम पर छात्रों से 16-20 लाख रुपए ऐंठ थे। इसमें हवाई टिकट और सिक्योरिटी डिपोजिट शामिल नहीं थे। छात्र 2018-19 में कनाडा पहुँचे।

छात्रों ने पढ़ाई और कार्य अनुभव प्राप्त करने के बाद जब स्थायी तौर पर निवास के लिए आवेदन दिया तो उनके द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों को सत्यापित किया गया। सीबीएसए ने उन डॉक्यूमेंट्स की जाँच की जिसके आधार पर इनका वीजा जारी किया गया था। जाँच में पाया गया कि छात्रों को दिया गया नामांकन प्रस्ताव पत्र (Admission Offer Letter) नकली है।

दस्तावेज नकली पाए जाने के बाद छात्रों को वापस भारत जाने का नोटिस थमा दिया गया है। अब 700 से अधिक छात्रों का करियर दाँव पर लगा हुआ है। कहा जा रहा है कि कनाडा में इस तरह का एजुकेशन फ्रॉड पहली बार सामने आया है। यह सवाल भी उठ रहे हैं कि नकली नामांकन दस्तावेज के आधार पर वीजा कैसे जारी हो गया और पहले इसकी जाँच क्यों नहीं की गई?

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार जब छात्रों ने इस संबंध में जालंधर में संपर्क किया तो एजेंट के दफ्तर में ताला लगा मिला। एजेंट के फरार होने की बात कही जा रही है। डीसीपी जगमोहन सिंह के हवाले से बताया गया है कि इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर मामले की जाँच की जाएगी। बताया जाता है कि इन छात्रों को ‘पे फीस आफ्टर वीजा’ का विज्ञापन देकर एजेंट ने फँसाया था। एक छात्र के कनाडा जाने पर करीब 20 लाख रुपए तक का खर्च आता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -