इस आयोजन को लेकर अजमेर शरीफ के सैयद अफशां चिश्ती ने बुधवार को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शाही देग में सालों से शाकाहारी भोजन तैयार होता आया है और आने वाली 17 सितंबर को इसमें 4,000 किलो शाकाहारी भोजन तैयार होगा, जिसमें शुद्ध चावल और इसके साथ ही घी, मेवे आदि डाले जाएँगे। बाद में इसे गरीबों को बाँटा जाएगा।
उन्होंने बताया कि ये आयोजन पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में होगा। साथ ही कहा ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश के किसी प्रधानमंत्री के लिए दरगाह की देग में लंगर तैयार होगा। सैयद अफशां चिश्ती ने कहा कि इस आयोजन के साथ वह लोग पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी लंबी उम्र के लिए भी प्रार्थना करेंगे। पूरे लंगर का आयोजन इंडियन माइनॉरिटी फाउंडेशन और अजमेर शरीफ के चिश्ती फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।
#WATCH | Gaddi Nashin-Dargah Ajmer Sharif, Syed Afshan Chishty says "As you all know, 17th September is the birthday of Prime Minister Narendra Modi. On the occasion of his birthday, seva programs will be organised at religious places in the country…On the occasion of his… pic.twitter.com/EPIwWJ4hOF
— ANI (@ANI) September 11, 2024
भोजन का विरतरण 17 सितंबर को सुबह भर रहेगा। दरगाह से जुड़े लोग व्यवस्थित तरीके से इसे वितरित करने में मदद करेंगे। दरगाह के अधिकारियों ने बताया उनके द्वारा किया जा रहा यह कार्यक्रम न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के जश्न का प्रतीक है, बल्कि सेवा और सामुदायिक कल्याण की भावना को भी दर्शाता है। अधिकारियों के अनुसार, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी की दुआ और सलामती के लिए दुआ भी पढ़ी जाएगी। साथ ही कुरान की आयतों का पाठ होगा, नात (भक्ति गीत गाए जाएँगे) और कव्वाली होगी।