दिल्ली के यमुना विहार में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में पिता-पुत्र को गोली मारने की घटना सामने आई है। वीरेंद्र अग्रवाल और उनके बेटे सचिन को पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। वीरेंद्र और उनके बेटे सचिन का आरिफ नाम के शख्स से विवाद हुआ था।
घटना गुरुवार (16 फरवरी 2023) की रात की बताई जा रही है। वीरेंद्र के बेटे सौरभ ने बताया कि उनके पिता और भाई एक शादी समारोह से लौटे थे। एक कार रास्ते में खड़ी थी। उनके पिता ने कार मालिक से उसे रास्ते से हटाने को कहा। आरोप है कि इसके बाद आरिफ उन्हें गाली देते हुए धमकाने लगा।
उन्होंने कार मालिक से वाहन हटाने का आग्रह किया लेकिन उसने गाड़ी हटाने के बजाय उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। 10-15 लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने मेरे पिता और भाई पर पिस्टल से हमला किया जिसमें मेरे पिता और भाई घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। मेरे पिता की स्थति गंभीर है: सौरभ अग्रवाल pic.twitter.com/A9azuSx4Zs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2023
सौरभ ने बताया कि आरिफ 10-15 लोगों को लेकर उनके घर के पास आया और उसके पिता तथा भाई पर पिस्टल से फायरिंग कर दी। घायल हालत में पिता-पुत्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरिफ पड़ोस में ही किराए के मकान में रहता है। पुलिस ने हत्या की कोशिश और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उत्तर पूर्व दिल्ली की एडीसीपी संध्या स्वामी ने कहा है कि मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
Delhi: There the accused started fighting where he shot at the victims. Efforts are underway to nab the accused Arif while another was beaten up by people in the area & has been nabbed by police: Delhi police officials
— ANI (@ANI) February 17, 2023
दिल्ली पुलिस के मुताबिक पार्किंग को लेकर हुए विवाद को सुलझा लिया गया था। लेकिन इसके बाद आरिफ अपने 2 सहयोगियों के साथ वीरेंद्र अग्रवाल के घर जा पहुँचा। आरिफ ने अपने सहयोगियों के साथ वीरेंद्र और उनके बेटों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान आरिफ ने वीरेंद्र और सचिन पर फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर जमा हुए लोगों ने आरिफ के एक सहयोगी को पकड़ लिया। उसकी पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। मुख्य आरोपित आरिफ फरार है।