उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में हिंसा के दौरान सरेआम पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने और आठ राउंड गोलियाँ चलाने वाला मोहम्मद शाहरुख अब भी फरार बताया जा रहा है। पहले उसे गिरफ्तार कर लिए जाने की खबर आई थी। लेकिन, न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि उसकी तलाश की जा रही है। कई मीडिया रिपोर्टों में पुलिस अधिकारियों के हवाले से भी उसके फरार होने की बात कही गई है। लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। शाहरुख अपने पूरे परिवार के साथ फरार बताया जा रहा है।
Delhi Police Sources now clarify that Shahrukh has not been arrested and search for him continues. https://t.co/OgukAfvk6G
— ANI (@ANI) February 27, 2020
एक पुलिस अधिकारी ने समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस लगातार इस्लामी शूटर की तलाश कर रही है। शाहरुख के गिरफ्त में आने के बाद ही इस बात का पता चल सकता है कि उसने वह पिस्तौल और कारतूस कहाँ से खरीदे थे, जिसका इस्तेमाल उसने दंगों के दौरान किया था। न्यूज पोर्टल द क्विंट ने भी दिल्ली पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा है कि शाहरुख को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
MHA: So far, 48 FIRs, pertaining to clashes, loss of lives/property, etc have already been registered & further FIRs would be registered in due course. Police has detained/arrested 514 suspects for questioning so far. Further arrests would be effected in course of investigation. https://t.co/eDJ50bdcyc
— ANI (@ANI) February 27, 2020
वहीं गुरुवार शाम को गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पिछले 36 घंटे में नॉर्थ-ईस्ट जिले के हिंसा प्रभावित किसी भी थाना क्षेत्र में कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है। शुक्रवार (फरवरी 28, 2020) को हालात को देखते हुए सेक्शन 144 से लोगों को 10 घंटे के लिए राहत दी जाएगी। आगे कहा गया है कि अभी तक दिल्ली हिंसा में कुल 48 FIR दर्ज की गई हैं, जिसमें दंगे भड़काने, जान से मारने, संपत्ति का नुकसान आदि के मामले शामिल हैं। आने वाले समय में और भी FIRदर्ज की जाएगी। पुलिस ने फिलहाल 514 संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जाँच के दौरान आगे और भी गिरफ्तारी की जा सकती है।
#UPDATE Death toll rises to 38 (34 at GTB Hospital, 3 at LNJP Hospital and 1 at Jag Parvesh Chander Hospital) in North East Delhi violence. https://t.co/gSGtKDz3za
— ANI (@ANI) February 27, 2020
बता दें कि कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में CAA के मुद्दे के लेकर हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। वहीं 200 से अधिक घायल लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अलग-अलग अस्पतालों में लगभग 30 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
#Update: 2 SITs of Crime Branch have been formed under DCP Joy Tirkey and DCP Rajesh Deo. The teams to immediately take over the investigation of the cases connected with North East Delhi violence. BK Singh, Addnl CP Crime Branch to supervise the work of the 2 teams https://t.co/5S7StbYMZY
— ANI (@ANI) February 27, 2020
हिंसा की जाँच के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के तहत दो एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी की एक टीम को डीसीपी जॉय टिर्की लीड करेंगे, जबकि जबकि दूसरी टीम के हेड डीसीपी राजेश देव होंगे। दोनों एसआईटी टीमों में चार-चार ACP होंगे यानी कुल आठ एसीपी। इसके अलावा तीन-तीन इंस्पेक्टर, चार-चार सब-इंस्पेक्टर और बाकी पुलिसकर्मी रहेंगे। यह SIT क्राइम ब्रांच के एडिशनल सीपी बीके सिंह की अगुआई में काम करेगी।