कनाडा (Canada) की राजधानी ओटावा में ट्रक वालों के आंदोलन के चलते रविवार (6 फरवरी 2022) को शहर के मेयर जिम वॉटसन (Ottawa Mayor Jim Watson) ने आपातकाल घोषित कर दिया। ट्रक वाले 10 दिन से ओटावा में आंदोलन कर रहे हैं। जिम वॉटसन ने कहा कि शहर को घेरकर किए जा रहे आंदोलन के चलते यह फैसला लिया गया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, “आपातकाल घोषित किए जाने से साफ है कि इस तरह चल रहे प्रदर्शन लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। ऐसे मौके पर कुछ सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि लोगों की मदद की जा सके।”
ओटावा के मेयर ने केंद्र सरकार से भी इस मामले में दखल की माँग की है। एक टीवी चैनल से बात करते हुए वॉटसन ने कहा कि अब इस मामले में दखल देने की जरूरत है। केंद्र सरकार को इसे खत्म करने के लिए आगे आना चाहिए, क्योंकि अब यह प्रदर्शन धीरे-धीरे पूरे देश में फैल रहा है।
मालूम हो कि शहर को आंदोलनकारी ट्रक वालों ने 28 जनवरी से ही घेर रखा है। आंदोलनकारियों ने ‘फ्रीडम कॉनवॉय 2022’ के नाम से प्रदर्शन शुरू किया है। इन आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार वैक्सीन की अनिवार्यता को खत्म नहीं करती है, वे तब तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इसके अलावा ये प्रदर्शनकारी कोरोना संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन जैसी पाबंदियों का भी ये विरोध कर रहे हैं। बीते सप्ताह प्रदर्शनकारियों के हमले के बाद से प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो किसी गुप्त जगह पर जाकर छिपे हुए हैं और वहीं से काम कर रहे हैं। ट्रूडो ने खुद के कोरोना होने की भी पुष्टि की थी।
बता दें कि ओटावा में रविवार को ‘फ्रीडम कॉन्वॉय’ प्रदर्शनों के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया और कई वाहनों को जब्त किया गया था। कनाडा में ट्रक काफिलों के लिए फंड एकत्रित करने के लिए शुरू किए गए अभियान को ऑनलाइन फंड रेजिंग साइट ‘GoFundMe’ प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है। इस कार्रवाई के पीछे का कारण साइट ने ‘शर्तों का उल्लंघन’ बताया है। इससे पहले ऑनलाइन फंड रेजिंग साइट ने कहा था कि वे उन ट्रक ड्राइवरों द्वारा एकत्रित किए गए 10 मिलियन डॉलर (₹ 74,64,24,500) फंड की समीक्षा करेंगे, जो कनाडा सरकार के विरुद्ध इस समय प्रदर्शन कर रहे हैं।