पाक अधिकृत कश्मीर में छात्रों के ख़िलाफ़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं और उन्हें गिरफ़्तार किया जा रहा है। उनका गुनाह बस इतना है कि उन्होंने पाक पीएम इमरान ख़ान की रैली में विरोध प्रदर्शन किया था। शुक्रवार (सितम्बर 13, 2019) को इमरान ख़ान ने मुजफ्फराबाद में रैली की, जो फ्लॉप रही। उन्होंने कश्मीरियों के लिए घड़ियाली आँसू बहाते हुए इस रैली में ख़ुद को उनका प्रतिनिधि बताया। रैली के दौरान पीओके के युवाओं व छात्रों ने इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया।
अब पाकिस्तानी पुलिस ने इन छात्रों के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक कुल 11 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है और कइयों के घर पर पुलिस ने छापेमारी की है। पीओके में पाकिस्तान के अवैध कब्जे के ख़िलाफ़ लोग आवाज़ उठा रहे हैं, जिसे मीडिया से दूर रखने और दबाने के लिए पाकिस्तान सरकार क्रूरतापूर्वक दमनकारी अभियान चला रही है।
विडम्बना तो यह है कि इमरान ख़ान अपनी हर रैली में मानवाधिकार की बात करते हैं और न सिर्फ़ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे भारत में ‘अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार’ की बात करते हैं। झूठे आरोपों के मसीहा बन चुके इमरान ख़ान को लताड़ते हुए पीओके के समाजसेवी आरिफ आजाकिया ने भी कहा था कि पाकिस्तान को दुनिया के किसी भी क्षेत्र में मानवाधिकार के बारे में बात करने का हक़ नहीं है क्योंकि बलूचिस्तान में पाक फ़ौज नरसंहार कर रही है। पीओके में पाक सरकार के इशारों पर मानवाधिकार का हनन हो रहा है।
Pakistan Govt now registers FIR against students and youth in Pakistan Occupied Kashmir (PoK) who chanted slogans against Imran Khan during his rally in Muzaffarabad on Friday. 11 arrested and their homes raided. Massive rebellion underway against illegal occupation by Pakistan. pic.twitter.com/R8caiyjqYg
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) September 16, 2019
इससे पहले इसी महीने पीओके में 22 लोगों को इसीलिए गिरफ़्तार कर जेल में डाल दिया गया था क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान से आज़ादी की माँग की थी। लोगों ने रैली निकाल कर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ नारे लगाए थे, जिसके बाद पाकिस्तान ने उनकी आवाज़ दबाने के लिए बड़े स्तर पर गिरफ्तारियाँ की। यहाँ तक कि इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ नारेबाजी करने के आरोप में एक बच्चे को भी गिरफ़्तार कर लिया गया। मुजफ्फराबाद की रैली में इमरान ने इस बात पर ख़ुशी जताई थी कि पाकिस्तान ने ‘कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण’ में सफलता पाई है।
Massive protest in PoK !
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) September 14, 2019
Y’day thousands Ppl came on roads to oppose Imran Khan’s rally in Muzaffarabad of PoK.
Hello, @OfficialDGISPR Listen what they are saying ??
“PoK Banega Hindustan… Go Niazi Go Back”
Sooner than expected Pakistan’s illegal occupation of PoK will end? pic.twitter.com/Luq81l3Ace
पाक फ़ौज की एक और घिनौनी हरकत सामने आई थी। पाकिस्तानी फ़ौज ने फायरिंग के दौरान पीओके के ग्रामीणों को ही ढाल बना लिया। पाकिस्तानी फ़ौज ने ग्रामीणों का समूह बना कर उन्हें सीमा की तरफ़ भेजा और इसके बाद सीजफायर का उल्लंघन किया। भारत की तरफ़ से जवाबी फायरिंग से बचने के लिए पाक फ़ौज ने पीओके के ग्रामीणों को आगे कर दिया।