पाकिस्तान की कराची चिड़ियाघर की हथिनी नूरजहाँ ने आखिरकार दम तोड़ दिया। चिड़ियाघर प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण वह विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त हो गई थी और दो दिन की बुखार के बाद आखिरकार शनिवार (22 अप्रैल 2023) को दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पाकिस्तान की दुनिया भर में आलोचना हो रही है।
यह हथिनी लंबे समय से बीमार थी। इसको देखते हुए इसका ऑपरेशन किया गया था। ऑपरेशन के बाद देखरेख में घोर लापरवाही की वजह से नूरजहाँ की स्थिति बिगड़ती चली गई। सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना के बाद चिड़ियाघर प्रशासन ने कहा कि बचाने के हरसंभव कोशिश की गई, लेकिन सब बेकार रहा।
कराची चिड़ियाघर के डायरेक्टर कंवर अयूब ने कहा कि नूरजहाँ का स्वास्थ्य नवंबर 2022 से बिगड़ रहा था। कुछ महीने पहले उसका ऑपरेशन किया गया था। 5 अप्रैल 2023 को शरीर से ट्यूमर निकालने के नए ऑपरेशन के बाद उसे चलने में कठिनाई हो रही थी। प्रशासन ने कहा कि कुछ दिन पहले नूरजहाँ गिर गई, उसके बाद वह उठ नहीं पाई।
नूरजहाँ के हालात बाद में इतने बिगड़ गए कि ड्रिप के जरिए खाना-पानी दिया जाता था। उसे ठंडा करने के लिए नियमित तौर पर पानी भी डाला जाता था। नूरजहाँ का इलाज करने के लिए पशुओं के लिए काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘फोर पॉज इंटरनेशनल’ के विदेशी पशु चिकित्सक कर रहे थे। हालाँकि, पिछले 9 दिनों से वह जमीन पर पड़ी हुई थी।
पेट एनिमल वेलफेयर सोसाइटी नाम के एनजीओ की टीम कराची आ रही है। वह 17 साल की इस अफ्रीकी हथिनी के शव का पोस्टमार्टम करेगी। इसके बाद इसे दफना दिया जाएगा। लापरवाही के कारण हुई मौत के कारण स्थानीय नागरिक सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की आलोचना हो रही है।
नूरजहाँ की मौत के बाद उसकी 18 साल की चचेरी बहन मधुबाला को कराची चिड़ियाघर से हटाने की माँग उठने लगी है। लोगों का कहना है कि आने वाली किसी भी त्रासदी को रोकने के लिए मधुबाला को अधिक सुरक्षित जगह भेज दिया जाए। मधुबाला अभी स्वस्थ है। पिछले साल नूरजहाँ के साथ-साथ मधुबाला की दाँतों का भी ऑपरेशन हुआ था।
फातिमा सज्जाद शाह ने लिखा, “जरा-सा भी विवेक रखने वाले किसी भी इंसान को नूरजहाँ की आँखें लंबे समय तक परेशान करेंगी। वह एक दिन में नहीं मरी, बल्कि एक ऐसे मुल्क की वर्षों की लापरवाही और निर्दयता से मरीं, जो यह तय करने में बहुत व्यस्त है कि कौन मुस्लिम है और कौन नहीं।”
Noor Jehan’s eyes will forever haunt those with even a little bit of conscience. She didn’t die in a day but over years of negligence and heartlessness of a nation that is too busy deciding who is Muslim and who is not while conveniently forgetting the focus on empathy in Islam.
— Fatima Sajjad Shah (@FatimaShah95) April 22, 2023
शोएब नाम के एक शख्स ने लिखा, “कराची में हाथी नूरजहाँ की मौत। नूरजहाँ की हालत कई दिनों से गंभीर बनी हुई थी। प्रत्येक जीव को एक न एक दिन मरना ही है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि आपराधिक लापरवाही और सुविधाओं की कमी ने उसकी जान ले ली। वह केवल 14 साल की थी। हाथियों की औसत उम्र 60-70 होती है।”
Elephant Noor Jehan passes away in Karachi. Noor Jehan had been in a critical condition for several days.
— Sohaib. (@farrukhsohaibpk) April 22, 2023
Every living being must die one day but its unfortunate that criminal negligence and lack of facilities took her life. She was only 14. Elephants' avg lifespan is 60-70y🐘💔 pic.twitter.com/W1TBlxQZI4
फोर पॉज संस्था ने ट्वीट किया, “नूरजहाँ की दुखद कहानी उस पीड़ा की याद दिलाती है जो पाकिस्तान और दुनिया भर में बंदी जंगली जानवरों को झेलनी पड़ती है। हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान में अधिकारी इसे एक उदाहरण के रूप में लेंगे और भविष्य में बंदी जंगली जानवरों के लिए बेहतर काम करेंगे।”
#NoorJehan's tragic story is a reminder of the suffering that captive wild animals endure in Pakistan and around the world. We hope that the authorities in #Pakistan will take this as an example and do better for captive wild animals in the future.
— FOUR PAWS (@fourpawsint) April 22, 2023
अहमद हयात ने लिखा, “यह दुनिया आपके लायक नहीं थी नूरजहाँ। आप कराची चिड़ियाघर जैसी डरावनी जगह में रहने के लायक नहीं थीं। अगर नूर की कहानी हमें कुछ भी एहसास कराती है तो वह यह है कि चिड़ियाघरों को खत्म करने की जरूरत है। जानवर इस तरह जीने या मरने के लायक नहीं हैं।”
May you rest in peace Noor Jehan😪
— Ahmed Hayat (@the_ahmed_hayat) April 22, 2023
This world didn’t deserve you- you didn’t deserve be in a God Forsaken place like the Karachi Zoo.
If the story of Noor makes us realise anything it’s that Zoos need to be abolished- animals don’t deserve to live or die like this.#NoorJahan pic.twitter.com/ZGTrNFbQ9N