लोन देने वाली ‘Better’ के सीईओ विशाल गर्ग फिर से काम पर लौटे: Zoom पर 3 मिनट की मीटिंग में 900 लोगों को नौकरी से निकाल दिया था

विशाल गर्ग ने दोबारा सँभाला CEO का पद (फाइल फोटो)

क्या आपको विशाल गर्ग (Vishal Garg) का नाम याद है? दिमाग पर थोड़ा ज़ोर डालेंगे तो याद आ जाएगा कि इस शख्स ने एक साथ 900 लोगों की नौकरी से छुट्टी कर दी थी। वह भी एक जूम मीटिंग के दौरान। उनके इस फैसले की दुनियाभर में काफी आलोचना हुई थी। अब खबर है कि वह बेटर.कॉम (Better.com) में फिर से लौट आए हैं और उन्होंने CEO पद सँभाल लिया है। बता दें कि 900 लोगों को ज़ूम कॉल पर हटाने के बाद कंपनी बोर्ड ने विशाल गर्ग को लंबी छुट्टी पर भेजने का फैसला लिया था। तब से वे छुट्टी पर थे।

बुधवार (19 जनवरी 2022) को कंपनी की तरफ से यह घोषणा की गई कि विशाल गर्ग अपने पद पर लौट रहे हैं। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कंपनी बोर्ड द्वारा कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है, “जैसा कि आप जानते हैं, बेटर डाॅट काॅम के सीईओ विशाल गर्ग अपने पूर्णकालिक कर्तव्यों को फिर से शुरू कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में मूल्यों के साथ फिर से जुड़ें जो बेटर को महान बनाते हैं और मिलकर काम करें।”

सीएनएन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कर्मचारियों को एक अलग पत्र में गर्ग ने कहा, “मैं समझता हूँ कि पिछले कुछ सप्ताह कितने कठिन रहे हैं। मेरे कार्यों के कारण हुए गुस्से, व्याकुलता और शर्मिंदगी के लिए मुझे गहरा खेद है। मैंने यह सोचने में बहुत समय बिताया है कि हम एक कंपनी के रूप में कहाँ हैं और किस प्रकार के नेतृत्व की जरूरत है और मुझे कैसा लीडर बनना चाहिए।”

गौरतलब है कि Better.com एक अमेरिकी कंपनी है, जो ग्राहकों को ऑनलाइन लोन देती है। इसके सीईओ विशाल गर्ग भारतीय मूल व्यक्ति हैं। विशाल गर्ग ने बीते साल दिसंबर के महीने में Zoom पर 3 मिनट की मीटिंग कर कंपनी के 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। गर्ग ने वीडियो में कहा था, “अगर आप इस कॉल से जुड़े हैं, तो आप उस बदकिस्मत ग्रुप के सदस्य हैं, जिनकी छँटनी की जा रही है। आपकी सेवा को यहाँ तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाता है। एचआर की ओर से आपको मेल आ जाएगा।” 

इस फैसले को लेकर उनकी खूब आलोचना हुई थी। इसके बाद उन्होंने माफी भी माँगी थी। गर्ग ने कहा था, “मुझे एहसास हुआ है कि संदेश देने का मेरा ये तरीका सही नहीं था। मैंने कर्मचारियों के मुश्किल समय को और भी ज्यादा कठिन कर दिया। मैं अपनी गलती स्वीकार कर रहा हूँ।”

उल्लेखनीय है कि विशाल गर्ग ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) से एमबीए किया है। वो पत्नी और तीन बच्चों के साथ न्यूयॉर्क के ट्रेबेका में रहते हैं। ट्रेबेका न्यूयॉर्क की सबसे महंगी जगहों में से एक है, जहाँ केवल अमीर लोग रहते हैं। उन्होंने 7 साल की उम्र में भारत छोड़ा था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया