Monday, November 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयकनाडा में खालिस्तानी पोस्टरों से ढका गया भारत माता मंदिर, भारतीय राजनयिकों को भी...

कनाडा में खालिस्तानी पोस्टरों से ढका गया भारत माता मंदिर, भारतीय राजनयिकों को भी निशाना बनाया गया: विरोध में रैली का आयोजन

ये पोस्टर शनिवार को टोरंटों और ग्रेटर टोरंटो में हर जगह लगाए गए जिसके बाद वहाँ रह रहे भारतीय कनाडाई लोगों ने भी टोरंटो में भारतीय दूतावास तक एक रैली निकालने का फैसला किया। ये रैली खालिस्तान के विरोध में वाणिज्य दूतावास तक निकाली गई।

कनाडा में खालिस्तानियों ने ग्रेटर टोरंटो में स्थित भारत माता के मंदिर को शनिवार (8 जुलाई 2023) को निशाना बनाया। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर के चारों ओर भारतीय राजनयिकों को टारगेट करने वाले पोस्टर्स लगाकर मंदिर को ढक दिया गया और फिर एक खालिस्तान समर्थन में रैली निकाली गई।

ये पोस्टर कथिततौर पर शनिवार को टोरंटों और ग्रेटर टोरंटो में हर जगह लगाए गए जिसके बाद वहाँ रह रहे भारतीय कनाडाई लोगों ने भी टोरंटो में भारतीय दूतावास तक एक रैली निकालने का फैसला किया। ये रैली खालिस्तान के विरोध में वाणिज्य दूतावास तक निकाली गई।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत माता के मंदिर पर ऐसे पोस्टर शुक्रवार को ही लगाए जा चुके थे। इस संबंध में मंदिर प्रशासन ने भी पुष्टि की। इसमें भारतीय हाई कमीशनर संजय कुमार वर्मा, टोरंटो में काउंसल जनरल अपूर्व श्रीवास्तल और काउंसल जनरल मनीष को निशाना बनाया गया था।

गौरतलब है कि कनाडा के अलावा खालिस्तानी ये रैली ब्रिटेन और अमेरिका में भी आयोजित हो रही हैं। ‘किल इंडिया’ के बैनर तले हो रही इन रैलियों को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की आड़ में किया जा रहा है। इसमें भारतीय राजनयिकों को निशाना बनाया जा रहा है।

खतरे को देखते हुए ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा के कानून विभाग की ओर से भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। वहीं कुछ जगह फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर रैलियों का भी बचाव किया गया है।

मालूम हो कि खालिस्तानियों द्वारा इन देशों में कई बार भारत के खिलाफ रैलियाँ की जा चुकी हैं, लेकिन उनके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पिछले दिनों भारत के विदेश मंत्री ने इस पर कड़ा विरोध जताया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भीड़ ने घर में घुस माँ-बेटी को पीटा, फाड़ दिए कपड़े… फिर भी 2 दिन तक पीड़िताओं की कर्नाटक पुलिस ने नहीं सुनी: Video...

कर्नाटक के बेलगावी में एक महिला और उसकी बेटी पर वेश्यावृत्ति का आरोप लगाकर भीड़ ने उन्हें पीटा और निर्वस्त्र भी किया।

झारखंड में ‘वर्ग विशेष’ से पत्रकार को भी लगता है डर, सवाल पूछने पर रवि भास्कर को मारने दौड़े JMM कैंडिडेट निजामुद्दीन अंसारी: समर्थकों...

झारखंड से JMM प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी ने पत्रकार रवि भास्कर पर हाथ उठाने की कोशिश की और उनके समर्थकों ने पीछे पड़कर उनका माइक तोड़ डाला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -