माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक बिल गेट्स ने अपनी पत्नी मेलिंडा गेट्ल से शादी के 27 सालों बाद मई 2021 में अलग होने का फैसला किया था। अब बिल गेट्स से जुड़ा एक और बड़ा खुलासा हुआ है।
खुलासे में कहा गया है कि बिल गेट्स की बीते सालों में कई बार विवादित शख्स जेफरी एपस्टिन (Jeffrey Epstein) से मुलाकात हुई थी। ये एपस्टिन वही है, जो अपने समय में सेक्स के लिए बच्चों की खरीद-फरोख्त (Child Trafficking for sex) के लिए दुनिया भर में कुख्यात रहा है। एपस्टिन को अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के दौरान ही अगस्त 2019 में उसने मैनहटन की जेल में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
बिल गेट्स बारे में यह खुलासा किसी और ने नहीं, बल्कि उनकी पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स (Melinda French Gates) ने ही किया है। हालाँकि, अपने एक हालिया इंटरव्यू के दौरान मेलिंडा ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि उन्होंने बिल गेट्स के साथ रहते हुए कभी उन्हें एपस्टिन से मिलने से उन्हें रोका या नहीं। बिल और एपस्टिन के संबंधों के बारे में भी उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं कहा। सिवाय इतने के इस बारे ‘बिल ही अपना रुख स्पष्ट कर सकते हैं। उन्हें ही ऐसे सवालों के जवाब देने चाहिए।’
सीबीएस पत्रकार द्वारा ये पूछे जाने पर कि क्या एपस्टिन के साथ उनके पति के रिश्ते ने उनके तलाक में भूमिका निभाई, इस पर उन्होंने कहा कि ‘कई चीजों’ में से ये एक थी। जिसके कारण ये तलाक हुआ।
बहुत घिनौना इंसान था वह, दुष्टता का साक्षात अवतार
बातचीत के दौरान मेलिंडा (Melinda French) ने यह भी माना कि वे खुद एक बार एपस्टिन से मिली थीं क्योंकि वे देखना चाहती थीं कि यह शख्स आखिर है कौन। अपने उस अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया, “एपस्टिन बहुत ही घिनौना इंसान था। मैं जब उससे मिली, तो लगा जैसे वह दुष्टता का साक्षात अवतार हो। मेरे लिए वह अनुभव किसी डरावने सपने की तरह था। उसे याद करके मैं आज तक घबरा जाती हूँ। मुझे आज भी इस बात का पछतावा है कि आखिर मैंने उसके दरवाजे पर कदम रखा ही क्यों।” इसके साथ उन्होंने भी यह भी माना कि उनके तलाक की एक वजह एपस्टिन से बिल गेट्स (Bill Gates) के संबंध भी थे। बीते साल ही दोनों का तलाक हुआ है।
बिल गेट्स ने जेफरी से अपने रिश्ते को बड़ी गलती बताया
बीते साल बिल गेट्स ने खुद एपस्टिन के साथ अपनी मुलाकात को स्वीकार किया था। इसके लिए उन्होंने पछतावा भी जताया था। लेकिन यह भी जोड़ा था कि वे अपने लोक-कल्याणकारी फाउंडेशन (Bill and Melinda Gates Foundation) के लिए पैसे जुटाने की गरज से एपस्टिन से मिले थे। वह एपस्टिन से इस उम्मीद में मिले थे ताकि वैश्विक स्वास्थ्य के मुद्दे पर ज्यादा से ज्यादा धन जुटाया जा सके। उन्होंने उसके साथ कई बार रात का खाना खाया था।
मेलिंडा ने बताया कि जब वो बिल से अलग हुईं तो कई दिनों तक वो खूब रोई थीं। उनकी जिंदगी में कई मौके ऐसे भी आए जब उन्हें अपनी शादी टूटने पर बेहद गुस्सा आया। उन्होंने बताया, “वो मेरे शोक का समय था। जब आप ऐसा कुछ खो देते हैं जो आपने सोच रखा था कि वो आपके पास जीवन भर रहने वाला है तो आप शोक मनाते हैं।”
‘अब मैं दुख से निकल रही हूँ, ठीक हो रही हूँ’
मेलिंडा ने बताया कि अब वो उस दुख से निकल रही हैं और जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि अब वो जीवन के दूसरे पहलू को देखने की कोशिश कर रही हैं और अब ठीक हो रही हैं। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपनी जिंदगी के चैप्टर का एक नया पेज पलट रही हूँ। मेरा मतलब है कि अब हम साल 2022 में आ चुके हैं और मैं बेहद उत्साहित हूँ कि मेरे जीवन में आगे क्या नया होने वाला है।”
गौरतलब है कि मई 2021 में बिल और मेलिंडा ने अपने तलाक की घोषणा करते हुए कहा था कि काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है। लेकिन साथ ही दोनों ने ये भी कहा था कि वो अपने चैरिटेबल फाउंडेशन बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन में साथ मिलकर काम करते रहेंगे। अगस्त 2021 में दोनों का तलाक फाइनल हो गया था। दोनों के तीन बच्चे हैं।