आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI की सहायता से एक शख्स ने अपनी मरी हुई दादी को ‘वर्चुअली जिंदा’ करने का कमाल कर दिखाया है। दरअसल, एक व्यक्ति ने एआई की सहायता से अपनी दादी का ‘डिजिटल अवतार’ तैयार कर उससे बात की। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में इसकी जमकर चर्चा हो रही।
मामला चीन के शंघाई शहर का है। वू वूलीयू नामक 24 वर्षीय लड़के की दादी की जनवरी 2023 में कोरोना से मौत हो गई थी। उसके माता-पिता के तलाक के बाद दादी ने ही उसे पाल-पोस कर बड़ा किया था। दादी की मौत के बाद उसे अक्सर उनकी याद आती थी। इसलिए उसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से दादी का एआई कैरेक्टर या वर्चुअल वर्जन बनाने का प्लान बनाया। जल्द ही उसे इसमें कामयाबी भी मिल गई।
A man, who goes by the name Wu Wuliu on #Bilibili, one of the country's most popular video-sharing platforms, uploaded a video in which he used #AI to create a #digital version of his late grandmother who died in January.
— China Focus (@China__Focus) April 11, 2023
The "grandmother" can blink, nod and even heartily laugh. pic.twitter.com/C81klLtUTv
वू वूलीयू एक विजुअल डिजाइनर है। दादी का एआई कैरेक्टर बनाने के लिए उसने चैट जीपीटी का उपयोग किया। चूँकि चैट जीपीटी एआई मॉडल से तैयार किया गया प्लेटफार्म है। इसलिए उसने चैट जीपीटी से चैट कर दादी से बातचीत करने का तरीका सीखा। वू के पास उसकी दादी के साथ बातचीत की रिकॉर्डिंग थी। इस रिकॉर्डिंग को उसने एआई एप्लिकेशन में इंपोर्ट किया। इसके अलावा उसने एआई के जरिए दादी की पर्सनैलिटी व अन्य चीजों को प्रोग्राम किया। इसके बाद दादी की फोटो व इन सब चीजों को मिलाकर उसने दादी का एआई कैरेक्टर तैयार कर लिया।
इसके बाद उसने दादी से बातचीत की। इसके बाद बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो में वू दादी से कहता है, “दादी, मेरे पिता और मैं इस साल आपके साथ चंद्र नव वर्ष मनाने के लिए शहर वापस आएँगे। जब मेरे पिता ने आपको आखिरी बार फोन किया था, तब आपने उनसे क्या कहा था?’ इस पर AI दादी ने जवाब दिया, “मैंने उससे कहा था कि शराब मत पियो। अच्छे आदमी बनो और ताश मत खेलो।”
इसके बाद वू कहता है, “हाँ दादी माँ, आपको उन्हें ऐसा करने के लिए कहना चाहिए। पिताजी अब करीब 50 साल के हो गए हैं। लेकिन अब भी रोज शराब पीते हैं। उनके पास कोई बचत नहीं है। दादी, आपने लूनर न्यू ईयर मनाने के लिए क्या खरीदा है?” इस पर दादी बोलती है, “मैंने खाने के तेल की दो बोलत खरीदी हैं। यह तेल किसानों ने खुद से बनाया है। तेल की खुशबू काफी अच्छी है। एक बोतल 75 युआन की है।” इस वीडियो में सबसे बड़ी बात रही कि AI दादी के बातचीत करने का तरीका और हावभाव पूरी तरह से मनुष्यों की तरह लग रहे थे।