Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'$8 नहीं देंगे तो ट्विटर पर ब्लू टिक गँवा देंगे पहले से वेरिफाइड लोग':...

‘$8 नहीं देंगे तो ट्विटर पर ब्लू टिक गँवा देंगे पहले से वेरिफाइड लोग’: एलन मस्क का ऐलान, कहा – कोई सेलेब्रिटी है या नहीं, ये यूजर्स निर्णय लेंगे

इससे लोगों के बीच यह संदेश गया कि सत्यापित उपयोगकर्ता अपने ब्लू टिक जारी रख सकते हैं, जबकि अन्य उपयोगकर्ता भुगतान करके ब्लू टिक या चेकमार्क प्राप्त कर सकते हैं।

एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए प्रतिमाह 8 डॉलर शुल्क लेने के बारे में गंभीर हैं। उन्होंने दोहराया है कि जो भी अपने ट्विटर प्रोफाइल पर ‘ब्लू टिक’ चाहता है, उसे इस राशि का भुगतान हर हाल में करना होगा। 

मस्क ने कहा कि यह सेवा इस महीने के अंत में फिर से शुरू की जाएगी। दरअसल अमेरिका में कई फर्जी ट्विटर अकाउंट्स ने 8 डॉलर का भुगतान कर ब्लू टिक हासिल कर लिया था, इससे परेशान होकर ट्विटर ने अपनी ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा पर रोक दी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ब्लू वेरिफाइड को 29 नवंबर 2022 से फिर से लॉन्च किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह एकदम रॉक सॉलिड है।”

पिछले महीने ट्विटर ने ब्लू सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया गया था। उस समय उन लोगों के प्रोफ़ाइल पर ब्लू टिक या ब्लू चेकमार्क बन रहे थे, जिसे पहले ट्विटर ने मशहूर हस्ती या सेलेब्रेटी होने की वजह से ‘स्वाभाविक रूप’ से ब्लू टिक दे दिया था।

ऐसे में जब सत्यापित यूजर्स (Verified Users) के नीले चेकमार्क (Checkmark) बटन पर क्लिक करता है, तो उसे एक संदेश दिखाई देता है। संदेश में बताया जाता है कि यह खाता सत्यापित है क्योंकि यह सरकार, समाचार, मनोरंजन या किसी अन्य नामित श्रेणी से प्रसिद्ध व्यक्ति है।

इससे लोगों के बीच यह संदेश गया कि सत्यापित उपयोगकर्ता अपने ब्लू टिक जारी रख सकते हैं, जबकि अन्य उपयोगकर्ता भुगतान करके ब्लू टिक या चेकमार्क प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि, एलन मस्क के संकेत से यह स्पष्ट हो गया है कि यह अंतर और ‘विशेषाधिकार’ कुछ महीनों में समाप्त हो जाएगा। मस्क से जब एक ट्विटर यूजर ने ‘Legacy ब्लू चेकमार्क’ के बारे में पूछा तो, उन्होंने कहा, “सभी बिना भुगतान किए जा रहे ‘Legacy’ ब्लू चेकमार्क कुछ महीनों में हटा दिए जाएँगे।”

मस्क ने आगे कहा कि कोई शख्स सेलेब्रिटी है या नहीं, इसका फैसला यूजर्स पर छोड़ देना चाहिए। वहीं मस्क ने नए तरीके से ब्लू टिक दिए जाने के बारे में कहा कि नए नियमों के हिसाब से अगर आप अपने सत्यापित नाम को बदलते हैं तो आपको चेकमार्क का नुकसान हो सकता है। इसे तभी बहाल किया जाएगा जब यह ट्विटर के सेवा की शर्तों को पूरा कर लेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

8 दिन पीछा कर पुलिस ने चोर अब्दुल और सादिक को पकड़ा, कोर्ट ने 15 दिन बाद दे दी जमानत: बाहर आने के बाद...

सादिक और अब्दुल्ला बचपने के साथी थी और एक साथ कई घरों में चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके थे। दोनों को मिला कर लगभग 1 दर्जन केस दर्ज हैं।

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।
- विज्ञापन -