Tuesday, November 5, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयफ्रांस में चाकू से हमला: पार्क में खेल रहे छोटी उम्र के बच्चों को...

फ्रांस में चाकू से हमला: पार्क में खेल रहे छोटी उम्र के बच्चों को बनाया निशाना, सीरिया से आया शरणार्थी है हमलावर

रिपोर्ट के अनुसार सुबह के करीब 9 बजकर 45 मिनट पर हमलावर चाकू के साथ उस पार्क में घुसा जिसमें बच्चे खेल रहे थे। हमले के शिकार बने बच्चों की उम्र तीन साल के आसपास है। द मिरर ने सूत्रों के हवाले से हमलावर की पहचान अब्देल मसीह एच के तौर पर बताई है।

फ्रांस में बच्चों पर चाकू से हमले की खबर है। हमलावर सीरिया से आया शरणार्थी बताया जा रहा है। घटना फ्रांस के फ्रैंच आल्प्स के एनेसी कस्बे की है। निशाना बने बच्चे एक पार्क में खेल रहे थे। बच्चों का इलाज चल रहा है। वहीं हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीएनएन के अनुसार हमले में एक वयस्क सहित आठ जख्मी हुए हैं। इनमें चार बच्चों को गहरे घाव हैं। हमला गुरुवार (8 जून 2023) की सुबह किया गया। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने ट्वीट कर कहा है कि इस कायराना हमले से उनके देश को गहरा आघात लगा है।

रिपोर्ट के अनुसार सुबह के करीब 9 बजकर 45 मिनट पर हमलावर चाकू के साथ उस पार्क में घुसा जिसमें बच्चे खेल रहे थे। हमले के शिकार बने बच्चों की उम्र तीन साल के आसपास है। एनेसी झीलों और अपनी प्राकृति खूबसूरती के कारण प्रसिद्ध है। फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने हमलावर के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। लेकिन उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। द मिरर ने सूत्रों के हवाले से हमलावर की पहचान अब्देल मसीह एच के तौर पर बताई है।

हमले के बाद फ्रांस के संसद में एक मिनट का मौन रखा गया। हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। प्रधानमंत्री के भी एनेसी जाने की सूचना है। गार्डियन के अनुसार 32 साल के हमलावर के पास से सीरियाई पहचान पत्र मिले हैं। बीएफएमटीवी के अनुसार उसे शरणार्थी का दर्जा हासिल था। रिपोर्टों में प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा गया है कि शुरुआत में उन्हें लगा कि यह छोटे बच्चों का डराने का कोई ड्रामा है। लेकिन जब बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी तो आसपास के लोगों को वास्तविकता का एहसास हुआ। इसके बाद हमलावर वहाँ से निकल गया, लेकिन पुलिस ने बाद में उसे पकड़ लिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार हमलावर झील के आसपास के इलाकों में कई दिनों से भटक रहा था। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बच्चों पर चाकू से वार करने से पहले हमलावर अंग्रेजी में बात कर रहा था। वहीं एक महिला ने स्थानीय रेडियो स्टेशन को बताया कि बाड़ से छलांग लगाकर हमलावर पार्क में घुसा और उसने एक छोटी लड़की तथा एक बच्चे को चाकू मार दिया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस ईमान खलीफ का मुक्का खाकर रोने लगी थी महिला बॉक्सर, वह मेडिकल जाँच में निकली ‘मर्द’: मानने को तैयार नहीं थी ओलंपिक कमेटी,...

पेरिस ओलंपिक में महिला मुक्केबाजी में ईमान ने गोल्ड जीता था। लोगों ने तब भी उनके जेंडर पर सवाल उठाया था और अब तो मेडिकल रिपोर्ट ही लीक होने की बात सामने आ रही है।

दिल्ली के सिंहासन पर बैठे अंतिम हिंदू सम्राट, जिन्होंने गोहत्या पर लगा दिया था प्रतिबंध: सरकारी कागजों में जहाँ उनका समाधि-स्थल, वहाँ दरगाह का...

एक सामान्य परिवार में जन्मे हेमू उर्फ हेमचंद्र ने हुमायूँ को हराकर दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया। हालाँकि, वह 29 दिन ही शासन कर सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -