Friday, November 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयसिर पर थूका और पटक कर किया गैंगरेप, हमले में बचे टेनिस कोच ने...

सिर पर थूका और पटक कर किया गैंगरेप, हमले में बचे टेनिस कोच ने हमास के आतंक की सुनाई कहानी: कहा- मैं तबसे तनाव में

इसके बाद आतंकियों ने पीड़ित का रेप चालू कर दिया। पाँच आतंकियों ने मिल कर उनका रेप किया। इस बीच मारपीट और थूकना जारी रहा। वह लगातार रेप करते रहे और कई लोगों को इस बीच अपने साथ उठा ले गए। पीड़ित को उन्होंने वहीं छोड़ दिया जिसके बाद उसने छुप कर अपनी जान किसी तरह बचाई।

इस्लामी आतंकी संगठन हमास के हमले से बच कर आए एक व्यक्ति ने अपनी दास्तान मीडिया को सुनाई है। उसने बताया है कि हमास के आतंकियों ने उसके साथ रेप किया और उसे पकड़ कर प्रताड़ित किया। उसने तबसे घर से बाहर निकलना बंद कर दिया है।

ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में पीड़ित ने अपनी कहानी बताई है। उसने बताया कि वह इजरायल का एक विख्यात टेनिस कोच है। वह हमास के हमले से पहले एक सामान्य जीवन जी रहा था। लेकिन हमले ने उसका जीवन बदल दिया।

उसने बताया कि वह 6 अक्टूबर, 2024 को इजरायल के किब्बुत्ज़ इलाके में पहुँचे थे जहाँ नोवा म्यूजिक फेस्टिवल चल रहा था। उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर की सुबह तक पार्टी अच्छी तरीके से चल रही थी और यहाँ हजारों लोग शामिल हो रहे थे। यहाँ माहौल काफी अच्छा था।

उन्होंने बताया कि सुबह उन्हें अलर्ट सायरन सुनाई दिए। उन्होंने बताया कि वह पहले कुछ समझ नहीं पाए लेकिन कुछ ही देर में साफ़ हो गया कि यहाँ आतंकी घुस आए हैं। पीड़ित ने बताया कि वह इसके बाद भागे लेकिन उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था।

थोड़ी देर बाद उन्हें आतंकियों ने पकड़ लिया। आतंकियों ने उन्हें घेर रखा था। पीड़ित ने बताया कि आतंकियों ने उनको जमीन पर गिरा दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें पकड़ने वाले आतंकी हमास की नकबा ब्रिगेड के थे। यह ब्रिगेड हमास की स्पेशल फ़ोर्स है।

इसके बाद उनके साथ मारपीट की जाने लगी। आतंकियों ने उनके कपड़े उतरवा दिए। उसके बाद आतंकियों ने उनके सर पर थूकना चालू कर दिया। उन्हें यहूद के नाम से पुकार कर गालियाँ दी। आतंकी इन सबके बीच हंस रहे थे। वह आपस में लोगों की हालत को लेकर मजाक बना रहे थे।

इसके बाद आतंकियों ने पीड़ित का रेप चालू कर दिया। पाँच आतंकियों ने मिल कर उनका रेप किया। इस बीच मारपीट और थूकना जारी रहा। वह लगातार रेप करते रहे और कई लोगों को इस बीच अपने साथ उठा ले गए। पीड़ित को उन्होंने वहीं छोड़ दिया जिसके बाद उसने छुप कर अपनी जान किसी तरह बचाई।

जब उन्हें बचाने वाले आए तो उन्होंने बाहर निकल कर घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया वह तबसे कहीं निकल कर नहीं जाते हैं। उनके घर में रहने के कारण टेनिस का करियर भी रुक गया है। तनाव के कारण उनका 20 किलोग्राम वजन भी बढ़ चुका है।

गौरलतब है कि 7 अक्टूबर, 2024 को इस्लामी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल में बड़ा आतंकी हमला किया था। हजारों हमास आतंकियों ने इजरायली सीमा में घुस कर एक म्यूजिक फेस्टिवल में 1200 से अधिक लोगों को मार दिया था। उन्होंने कई गाँव भी तबाह कर दिए थे। हमास के आतंकी अपने साथ 250 से अधिक लोगो को पकड़ ले गए थे।

हमास के आतंकियों ने एक जर्मन यहूदी महिला शानी लौक की अर्धनग्न देह की परेड पूरे फिलिस्तीन में करवाई थी। फिलिस्तीन के लोगों ने शानी के शरीर पर थूका था। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। उन्होंने अन्य कई महिलाओं के साथ भी बलात्कार किया था। तब से लगातार इजरायल और हमास आमने सामने हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पश्चिम बंगाल का राजभवन वक्फ का, देश का सबसे बड़ा ‘कलकत्ता गोल्फ कोर्स’ भी उसी का: बवाल होने पर बंगाल वक्फ बोर्ड ने पल्ला...

बंगाल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष साहिदुल मुंशी ने कहा कि बोर्ड के पास इस बात की कोई तथ्यात्मक जानकारी नहीं है कि बंगाल राजभवन वक्फ संपत्ति है।

धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा में शामिल हुए दिग्विजय सिंह के कॉन्ग्रेसी MLA बेटे जयवर्धन सिंह, बोले- ‘हिंदुओं में एकता जरूरी, भारत है...

जयवर्धन ने हिंदू धर्म को भारत की आत्मा बताते हुए कहा, "हर धर्म की शुरुआत किसी न किसी स्थान से हुई है, और हिंदू धर्म की शुरुआत भारत से हुई है। इसलिए भारत स्वाभाविक रूप से हिंदू राष्ट्र है।"
- विज्ञापन -