Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयइस्माइल हानिया ही नहीं, मोहम्मद दायफ का भी हो चुका है काम तमाम: इजरायल...

इस्माइल हानिया ही नहीं, मोहम्मद दायफ का भी हो चुका है काम तमाम: इजरायल ने किया कन्फर्म- मार गिराया गया है हमास का मिलिट्री कमांडर भी, 7 अक्टूबर के हमले का था मास्टरमाइंड

मोहम्मद दायफ की मौत को लेकर जारी बयान में कहा गया, "IDF ऐलान करता है कि 13 जुलाई, 2024 को IDF लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस के इलाके में हमला किया और खुफिया आँकलन के बाद यह पुष्टि की जा सकती है कि हमले में मोहम्मद दायफ मारा गया।"

हमास के सरगना इस्माइल हानिया की मौत के एक दिन बाद ही इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि उन्होंने आतंकी संगठन के मोहम्मद दायफ को भी मौत के घाट उतार दिया। दायफ हमास के सैन्य विंग का प्रमुख था। उसे इजरायल ने 13 जुलाई को ही मौत के घाट उतारा था लेकिन पुष्टि आज हुई है।

इजरायली सेना की तरफ से ट्वीट करके कहा गया, “हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि मोहम्मद दायफ मार दिया गया है।” एक अन्य बयान में कहा गया, “IDF ऐलान करता है कि 13 जुलाई, 2024 को IDF लड़ाकू विमानों ने खान यूनिस के इलाके में हमला किया और खुफिया आँकलन के बाद यह पुष्टि की जा सकती है कि हमले में मोहम्मद दायफ मारा गया।”

हमास की तरफ से अभी मोहम्मद दायफ की हत्या पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि मोहम्मद दायफ 7 अक्तूबर को जो हमला इजरायल में हुआ था उसका वो मास्टरमाइंड था जिसमें 1200 लोगों की मौत हुई थी और 250 लोग बंधक बनाए गए थे। इसके बाद ही इजरायल ने हमास के सफाए की कसम खाई और उनपर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उन्हें 10 महीने हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि मोहम्मद दायफ दशकों से इजरायल की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में रहा है। उसपर आरोप था कि उसने ऐसे आत्मघाती बम विस्फोटकों को करवाया जिसमें कई इजरायलियों की मौत हुई। दायफ पर आरोप है कि वो सुरंगों का नेटवर्क और बम बनाने में एक्सपर्ट था और इजरायली सेना के निशाने पर लंबे समय से था। उसने 1987 में हमास को ज्वाइन किया था। बाद में गाजा की इस्लामी यूनिवर्सिटी से उसने साइंस में डिग्री ली और आरोपितों को 1989 में गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उसे 16 महीने गाजा में भी गुजारने पड़े थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बाल उखाड़े, चाकू घोंपा, कपड़े फाड़ सड़क पर घुमाया: बंगाल में मुस्लिम भीड़ ने TMC की महिला कार्यकर्ता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पीड़िता ने...

बंगाल में टीएमसी महिला वर्कर की हथियारबंद मुस्लिम भीड़ ने घर में घुस कर पिटाई की। इस दौरान उनकी दुकान लूटी गई और मकान में भी तोड़फोड़ हुई।

जिस कॉपर प्लांट को बंद करवाने के लिए विदेशों से आया पैसा, अब उसे शुरू करने के लिए तमिलनाडु में लोग कर रहे प्रदर्शन:...

स्टरलाइट कॉपर प्लांट के बंद होने से 1,500 प्रत्यक्ष और 40,000 अप्रत्यक्ष नौकरियाँ चली गईं। इससे न केवल स्थानीय लोगों पर असर पड़ा, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा प्रभाव हुआ।
- विज्ञापन -