Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीय'इमरान खान को नॉटी वाइफ की जरूरत, मैं बनूँगी चौथी बीवी': मुश्किलों में घिरे...

‘इमरान खान को नॉटी वाइफ की जरूरत, मैं बनूँगी चौथी बीवी’: मुश्किलों में घिरे पाकिस्तान के पूर्व PM के इश्क में टिकटॉकर जिया खान, देखिए Video

"मुझे उसकी शादी तोड़नी है। उसकी पहली पत्नी जेमिमा थी। इसके बाद उसने खूबसूरत पत्रकार से शादी कर ली। अब तीसरी बीवी मजहबी टाइप की है। अब उसकी लाइफ में थोड़ा सा ब्रेक चाहिए। अब उसको एक नॉटी बीवी चाहिए।"

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) मुश्किलों में घिरे हुए हैं। उन पर और उनकी बेगम बुशरा बीवी (Bushra Biwi) पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। ऐसे माहौल में भी पूर्व पीएम को एक और निकाह का ऑफर मिला है। यह प्रस्ताव ब्रिटेन की टिकटॉकर जिया खान (Jia Khan) ने दिया है। जिया ने कहा है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि इमरान खान 70 साल के हैं। वे उनकी चौथी बीवी बनना चाहती हैं। इसके लिए बुशरा बीवी से उनका तलाक करवाने को भी तैयार हैं।

दरअसल, जिया खान ब्रिटेन में आयोजित मिस कॉन्टिनेंटल यूके 2023 के फाइनल में पहुँच गई हैं। लेकिन उनको यहाँ से जीतने के लिए वोट की आवश्यकता है। ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान अपने लिए पाकिस्तानियों से वोटिंग की अपील करते हुए उन्होंने इमरान खान के लिए अपने इश्क़ का इजहार किया। उन्होंने कहा, “प्लीज एक वोट दे दो यार। नवाज शरीफ को इतने वोट देते हैं आप। इमरान खान को आप बचाते हैं। जिया खान को भी बचा लें। यदि मुझे बचा लेंगे तो मैं इमरान खान की चौथी बीवी बन जाऊँगी।”

जिया खान ने आगे कहा है, “प्लीज इमरान खान की होने वाली बीवी को वोट करें। मैं यह बताना चाहती हूँ कि पाकिस्तान तरक्की करेगा। मैं सभी पाउंड (ब्रिटेन की मुद्रा) लेकर उड़ा दूँगी। इसलिए प्लीज एक वोट का सवाल है, मुझे वोट कर दें।” जिया से जब यह कहा गया कि इमरान खान अपनी शादी से खुश हैं तो उन्होंने कहा, “मुझे उसकी शादी तोड़नी है। उसकी पहली पत्नी जेमिमा थी। इसके बाद उसने खूबसूरत पत्रकार से शादी कर ली। अब तीसरी बीवी मजहबी टाइप की है। अब उसकी लाइफ में थोड़ा सा ब्रेक चाहिए। अब उसको एक नॉटी बीवी चाहिए।”

जिया ने आगे कहा है, “हर इंसान को मनोरंजन की जरूरत है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसकी उम्र 70 साल से अधिक है। मैं 70 साल से अधिक के लोगों को पसंद करती हूँ। मैं बाकी चीजें अभी नहीं बताऊँगी। लेकिन अगर इमरान खान हाँ करेगा तो उसकी लाइफ शॉर्टआउट हो जाएगी और मेरी भी हो जाएगी। मैं अभी सिंगल हूँ इमरान खान के लिए मिंगल होने को तैयार हूँ।”

3 निकाह कर चुके हैं इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अब तक 3 शादियाँ कर चुके हैं। इमरान खान ने पहली शादी साल 1995 में 42 साल की उम्र में इंग्लैंड के अरबपति व्यवसायी जेम्स गोल्ड स्मिथ की बेटी जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी। जेमिमा स्क्रिप्ट राइटर, पत्रकार, तथा टेलीविजन शो और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। साल 2004 में जेमिमा और इमरान खान को तलाक हो गया था।

इमरान खान की दूसरी बीवी रेहम खान भी ब्रिटिश-पाकिस्तानी पत्रकार हैं। इसके अलावा वह लेखक और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं। जनवरी 2015 में इमरान और रेहम का निकाह हुआ था। हालाँकि 9 महीने के भीतर ही यानी अक्टूबर 2015 में यह शादी टूट गई। इमरान खान की तीसरी बेगम का नाम बुशरा बीवी है। दोनों ने साल 2018 में निकाह किया था। यह बुशरा की दूसरी शादी थी। बुशरा बीवी पर काला जादू करने तथा टोना-टोटका करने के आरोप लगते रहे हैं। फिलहाल, इमरान खान के साथ ही उनके भी जेल जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -