रावलपिंडी के एक मदरसे में शिक्षक ने एक बच्चे को उलटा टाँग कर उसकी पिटाई की। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षक को गिरफ़्तार कर लिया गया है। नाबालिग को उलटा लटका कर पीटने के मामले में पाकिस्तान पुलिस ने उक्त मदरसे के शिक्षक को गिरफ़्तार किया। पाकिस्तान के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने इस फुटेज के वायरल होने के कुछ ही घंटों के अंदर मदरसे की लोकेशन का पता लगाया और शिक्षक नूर मोहम्मद को धर दबोचा। पीड़ित नाबालिग व उसके पिता को भी पुलिस ने ज़रूरी पूछताछ के लिए थाने बुलाया।
शुरुआती जाँच से पता चला है कि ये घटना पिछले वर्ष सर्दियों के दौरान की है। इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष और मदरसे के बीच समझौता हो गया था, जिसके बाद पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई थी। कहा जा रहा है कि इस मदरसे का सम्बन्ध एक ऐसे व्यक्ति से है, जो आतंकवाद से जुड़ा हुआ है। पाकिस्तान सरकार ऐसे व्यक्तियों को चौथी अनुसूची में रखती है।
Notice how everything seems normal in the classroom, today it’s his turn, and yesterday it was someone else’s. This teacher should be put behind bars and the entire Madrassah should be shut down.
— Imam of Peace (@Imamofpeace) June 30, 2019
मई में तहरीक-ए-इंसाफ के नेतृत्व वाली सरकार ने 30,000 मदरसों में बड़े बदलाव करने की घोषणा की थी और कई ऐसे चैप्टर सिलेबस से हटाए गए थे, जिससे घृणा फैलती हो। इसके अलावा मदरसों में अंग्रेजी भाषा पर ज्यादा ज़ोर देने की बात भी कही गई थी।
इस्लाम के आधुनिकीकरण की वकालत करने वाली और इस्लामी रूढ़िवादिता का विरोध करने वाले इमाम तौहीदी ने ट्विटर पर इस वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि उन्हें तो बचपन में मदरसे के शिक्षक उँगलियों के बीच पेन्सिल फँसा कर सज़ा देते थे, अब वे क़ुरान की आयतें याद न होने पर उलटा लटका कर मारते हैं। इमाम ने कहा कि आजकल मदरसों में यह आम बात हो गई है।