Tuesday, September 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयलाइन पर आ रहा मालदीव... आँख दिखाने वाले राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत को दिया...

लाइन पर आ रहा मालदीव… आँख दिखाने वाले राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारत को दिया धन्यवाद, माना- कर्ज चुकाने में चीन के अलावा इंडिया ने दी सबसे ज्यादा मदद

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जु जिन्हें चीन का समर्थक माना जाता है, उन्होंने अपने देश की आजादी की 59वीं वर्षगाँठ के मौके पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चीन और भारत देश के कर्ज को चुकाने में सबसे अधिक मदद प्रदान करते हैं।

कुछ समय पहले तक भारत को आँख दिखाने वाला मालदीव और उसके नेता अब भारत का आभार जताते नहीं थक रहे। हाल में मालदीव के राष्ट्रपत मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव की नाजुक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करने के लिए चीन के साथ भारत को भी धन्यवाद दिया।

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जु जिन्हें चीन का समर्थक माना जाता है, उन्होंने अपने देश की आजादी की 59वीं वर्षगाँठ के मौके पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चीन और भारत देश के कर्ज को चुकाने में सबसे अधिक मदद प्रदान करते हैं।

इसके अलावा एक स्थानीय समाचार पोर्टल ने मुइज्जू के हवाले से कहा, “मैं अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, आर्थिक संप्रभुता को सुनिश्चित करने और जनता की खातिर सहयोग करने के लिए मालदीव की ओर से चीन सरकार और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूँ।”

बता दें कि मोहम्मद मुइज्जू पिछले वर्ष मालदीव में भारत विरोधी एजेंडा ‘इंडिया आउट’ अभियान के सहारे सत्ता में आए थे और सरकार में आते ही इन्होंने भारत से करीबन 80 सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने की बात कही थी। वहीं बाद में मुइज्जू सरकार में मंत्री ने पीएम मोदी को अनाप-शनाप कहा था।

इस घटना के बाद अचानक मालदीव बॉयकॉट का ट्रेंड चला था जिसका असर मालदीव को अपने यहाँ आने वाले टूरिस्टों में कमी से देखना पड़ा था। बाद में मुइज्जु ने भारत के साथ बैर के दुष्परिणामों को समझा और दोनों देशों के संबंध सुधारने पर काम करना शुरू किया।

हाल की बात करें तो मुइज्जू ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत की थी। इसके अलावा मालदीव ने भारत की तरफ से दिए गए डोर्नियर विमान और हेलिकाप्टरों का इस्तेमाल इमरजेंसी चिकित्सा सेवाओं के लिए फिर से शुरू कर दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -