कुछ समय पहले तक भारत को आँख दिखाने वाला मालदीव और उसके नेता अब भारत का आभार जताते नहीं थक रहे। हाल में मालदीव के राष्ट्रपत मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव की नाजुक अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करने के लिए चीन के साथ भारत को भी धन्यवाद दिया।
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जु जिन्हें चीन का समर्थक माना जाता है, उन्होंने अपने देश की आजादी की 59वीं वर्षगाँठ के मौके पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चीन और भारत देश के कर्ज को चुकाने में सबसे अधिक मदद प्रदान करते हैं।
इसके अलावा एक स्थानीय समाचार पोर्टल ने मुइज्जू के हवाले से कहा, “मैं अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, आर्थिक संप्रभुता को सुनिश्चित करने और जनता की खातिर सहयोग करने के लिए मालदीव की ओर से चीन सरकार और भारत सरकार को धन्यवाद देता हूँ।”
Maldives resume medical evacuations with India-gifted Dornier & helicopters; Prez Muizzu 'thanks' Delhi
— Rishap Vats (@VatsRishap) July 28, 2024
Among many developments indicating Muizzu administration taking it a notch down, slowly moderating its approach towards India.
https://t.co/8nxfHFpSSA
बता दें कि मोहम्मद मुइज्जू पिछले वर्ष मालदीव में भारत विरोधी एजेंडा ‘इंडिया आउट’ अभियान के सहारे सत्ता में आए थे और सरकार में आते ही इन्होंने भारत से करीबन 80 सैन्यकर्मियों को वापस बुलाने की बात कही थी। वहीं बाद में मुइज्जू सरकार में मंत्री ने पीएम मोदी को अनाप-शनाप कहा था।
इस घटना के बाद अचानक मालदीव बॉयकॉट का ट्रेंड चला था जिसका असर मालदीव को अपने यहाँ आने वाले टूरिस्टों में कमी से देखना पड़ा था। बाद में मुइज्जु ने भारत के साथ बैर के दुष्परिणामों को समझा और दोनों देशों के संबंध सुधारने पर काम करना शुरू किया।
हाल की बात करें तो मुइज्जू ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत की थी। इसके अलावा मालदीव ने भारत की तरफ से दिए गए डोर्नियर विमान और हेलिकाप्टरों का इस्तेमाल इमरजेंसी चिकित्सा सेवाओं के लिए फिर से शुरू कर दिया है।