फ्रांस में पिछले कुछ महीनों से शिक्षकों में भय का माहौल है। पैगम्बर मुहम्मद का कार्टून दिखाने के आरोप में शिक्षक सैमुअल पैटी की हत्या के बाद से भले देश में इस्लामी कट्टरपंथ के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए गए हों, लेकिन छात्रों के बीच फिर भी इस्लामी कट्टरपंथ पाँव पसार रहा है। ताजा मामला फ्रांस के एक और स्कूल का है, जहाँ छात्र ने शिक्षक को धमकाया कि उसका अब्बा शिक्षक का सिर कलम कर देगा।
उक्त शिक्षक ने सैमुअल पैटी की हत्या के 1 दिन बाद ‘सिविक एंड मोरल एजुकेशन (EMC)’ की कक्षा के दौरान पैटी का बचाव किया था। इसके बाद एक मुस्लिम छात्र खड़ा हो गया और उसने कहा, “मेरे अब्बा तुम्हारा सिर कलम कर देंगे।” इसके कुछ दिनों बाद शिक्षक को प्रधानाध्यापक के दफ्तर में बुलाया गया। शिक्षक को डाँट लगाई और साथ ही पूरी कक्षा के सामने माफी माँगने को भी कहा गया।
इसके बाद भी शिक्षक को स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया। शिक्षक ने बताया कि एक पर्सियन स्कूल में इसी तरह एक छात्र नाराज हो गया था कि किसी शिक्षक ने रमजान का सम्मान नहीं किया है। एक कक्षा के दौरान जब उन्होंने एडम और ईव को बाइबल का किरदार बताया तो एक मुस्लिम छात्र नाराज हो गया, क्योंकि मस्जिदों में उसे ये नहीं बताया गया था। शिक्षक ने बताया कि वो इन कारणों से अब अवसाद में हैं।
France: Muslim student tells teacher, ‘My father will behead you,’ teacher forced to apologize and is suspended https://t.co/bVRtgoToeH
— Robert Spencer روبرت سبنسر रॉबर्ट स्पेंसर 🇺🇸 (@jihadwatchRS) March 19, 2021
याद हो कि फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून कक्षा के छात्रों को दिखाने के आरोप में सैमुअल पैटी नाम के शिक्षक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया था। कुछ ही दिनों पहले खुलासा हुआ है कि ये पूरा हमला एक झूठ पर आधारित था, जिसे बच्ची ने अपने पिता के डर से बोला था। 13 साल की एक फ्रांसीसी लड़की ने इस बात को स्वीकार किया कि उसने अपने अब्बा के गुस्से से बचने के लिए अपने शिक्षक पर तोहमत लगाई थी, जबकि हकीकत यह थी कि वह उस दिन क्लास में ही नहीं थी।