कंगाली के कगार पर खड़े पाकिस्तान को उसके मित्र मुल्क मलेशिया ने फिर से झटका दिया है। पैसे का भुगतान नहीं करने पर उसने पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी PIA का बोइंग 777 विमान जब्त कर लिया है। विमान को कुआलालंपुर हवाईअड्डे पर जब्त किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने मलेशिया से बोइंग 777 विमान लीज पर लिया था। कंपनी बार-बार कहने के बाद भी लीज के बकाया का भुगतान नहीं कर रही थी। करीब 40 लाख डॉलर (करीब 33 करोड़ भारतीय रुपए) बकाया है। इसे देखते हुए एक स्थानीय अदालत के आदेश के बाद कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर PIA का विमान जब्त कर लिया गया। विमान जब्त होने के बाद PIA को पायलट, एयर होस्टेस व यात्रियों को लाने के लिए एक अन्य विमान कुआलालंपुर भेजना पड़ा।
This is not the first time that the PIA aircraft has been seized in Malaysia over a dues issue, but the same aircraft was seized by the Kuala Lumpur airport authorities in 2021 on the same issue.#Pakistan #PIA #Malaysia @Official_PIAhttps://t.co/PAEYT2khDh
— The Pakistan Daily (@ThePakDaily) May 30, 2023
डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, पीआईए के एक प्रवक्ता ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा है कि बोइंग 777 विमान का मालिकाना हक PIA के पास है। मलेशिया की कंपनी ने विमान जब्त करने के लिए कोर्ट में झूठे सबूत पेश किए। प्रवक्ता का दावा है कि PIA विमान का किराया चुका है।
वैसे यह पहली बार नहीं है जब पैसा नहीं देने पर मलेशिया ने पाकिस्तान का विमान जब्त किया है। इससे पहले 2021 में भी ऐसा हुआ था। उस समय कराची से मलेशिया पहुँचे पीआइए के बोइंग विमान में बैठे यात्री और चालक दल को बेइज्जत कर कुआलालंपुर एयरपोर्ट पर उतार दिया गया था। हालाँकि उस समय पाकिस्तान ने राजनयिक माध्यमों से पैसा चुकाने का भरोसा दिलाते हुए उड़ान की अनुमति हासिल कर ली थी।