पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिसकर्मियों पर हमले की खबर है। बताया जा रहा है इस हमले में 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। अटैक की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है।
जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने दक्षिणी वजीरिस्तान जिले की लाढा तहसील में मिश्ता गाँव स्थित एक जाँच चौकी पर हमला किया था जिसमें सुरक्षाकर्मियों हताहत हुए। वहीं पाँच आतंकियों को भी मारा गया।
इस घटना के अलावा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक जगह और पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों और हमलावरों के बीच मुठभेड़ हुई। ये मामला अजाम वरसाक इलाके का है। वहाँ पाकिस्तानी फौज ने हमलावरों के पाकिस्तान में आने से पहले उन्हें मार गिराया जबकि दो सुरक्षाकर्मी वहाँ भी घायल हो गए।
BREAKING : 6 Pakistani soldiers killed after Pashtun fighters attacked a Pakistan Army post in Ladha, Upper South Waziristan district of Pakistan Occupied Khyber Pakhtunkhwa. pic.twitter.com/G8IcYEHqdW
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) September 20, 2024
लोकल मीडिया की खबरों के अनुसार, दोनों घटनाओं में 12 हमलावरों को मारा गया है। वहीं कुल 13 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं और 6 की मौत हुई है।
ऐसा पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान में पुलिस चौकियों को इस कदर निशाना बनाया गया हो। बीते महीने अगस्त में ही खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने सुरक्षा चौकी पर हमला किया था। इस हमले में कम से कम सात पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए थे और 11 अन्य घायल हुए थे।
इसके अलावा मई में डेरा इस्माइल शहर में एयरबेस को निशाना बनाते हुए कई बम धमाके हुए थे। बमबारी में 5 लोगों की जान गई थी जबकि 20 लोग घायल हुए थे। उस समय किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी लेकिन सबका संदेह पाकिस्तान तालिबान पर ही था।
बता दें कि नवंबर 2022 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और पाकिस्तान सरकार के बीच सीजफायर का समझौता खत्म हुआ था। इसके बाद से PAK फौज पर हमले की घटनाएँ बढ़ीं। जिसके कारण पाकिस्तान के कई फौजियों की जान गई।