Monday, December 23, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाकर्मियों पर अटैक, 6 की मौत, 13 घायल: जवाबी...

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाकर्मियों पर अटैक, 6 की मौत, 13 घायल: जवाबी कार्रवाई में 12 हमालवर मारे, तहरीक-ए-तालिबान ने ली जिम्मेदारी

हमलावरों ने दक्षिणी वजीरिस्तान जिले की लाढा तहसील में मिश्ता गाँव स्थित एक जाँच चौकी पर हमला किया था जिसमें सुरक्षाकर्मियों हताहत हुए। वहीं पाँच आतंकियों को भी मारा गया।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिसकर्मियों पर हमले की खबर है। बताया जा रहा है इस हमले में 6 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। अटैक की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है।

जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने दक्षिणी वजीरिस्तान जिले की लाढा तहसील में मिश्ता गाँव स्थित एक जाँच चौकी पर हमला किया था जिसमें सुरक्षाकर्मियों हताहत हुए। वहीं पाँच आतंकियों को भी मारा गया।

इस घटना के अलावा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक जगह और पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों और हमलावरों के बीच मुठभेड़ हुई। ये मामला अजाम वरसाक इलाके का है। वहाँ पाकिस्तानी फौज ने हमलावरों के पाकिस्तान में आने से पहले उन्हें मार गिराया जबकि दो सुरक्षाकर्मी वहाँ भी घायल हो गए।

लोकल मीडिया की खबरों के अनुसार, दोनों घटनाओं में 12 हमलावरों को मारा गया है। वहीं कुल 13 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं और 6 की मौत हुई है।

ऐसा पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान में पुलिस चौकियों को इस कदर निशाना बनाया गया हो। बीते महीने अगस्त में ही खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने सुरक्षा चौकी पर हमला किया था। इस हमले में कम से कम सात पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए थे और 11 अन्य घायल हुए थे।

इसके अलावा मई में डेरा इस्माइल शहर में एयरबेस को निशाना बनाते हुए कई बम धमाके हुए थे। बमबारी में 5 लोगों की जान गई थी जबकि 20 लोग घायल हुए थे। उस समय किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी लेकिन सबका संदेह पाकिस्तान तालिबान पर ही था।

बता दें कि नवंबर 2022 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और पाकिस्तान सरकार के बीच सीजफायर का समझौता खत्म हुआ था। इसके बाद से PAK फौज पर हमले की घटनाएँ बढ़ीं। जिसके कारण पाकिस्तान के कई फौजियों की जान गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -