पाकिस्तान में सरकार विरोधी आंदोलन तेज हो गया है और इसके साथ ही विपक्षी नेताओं के खिलाफ सरकारी मशीनरी का उपयोग शुरू हो गया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि वो कराची के एक होटल में रुकी हुई थीं। पुलिस ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ डाला और उनके पति कैप्टेन सफ़दर अवान को गिरफ्तार कर के ले गई।
पुलिस ने किस तरह से दरवाजे का लॉक तोड़ा, इसे दिखाने के लिए मरियम नवाज शरीफ ने वीडियो भी शेयर किया। पुलिस के जाने के बाद उन्होंने दरवाजे के टूटे हुए लॉक को जमीन पर गिरा दिखाया। अंतरराष्ट्रीय लेखक तारिक फतह ने भी मरियम को ‘डायनामिक विपक्षी नेता’ बताते हुए पाकिस्तान पुलिस की इस हरकत की निंदा की। मरियम शरीफ और उनके पति लगातार इमरान खान के खिलाफ माहौल बनाने में लगे हुए हैं।
कराची में रविवार (अक्टूबर 19, 2020) को हुई रैली में मरियम ने जनता के सामने शपथ ली थी कि वो न सिर्फ अपने पिता नवाज शरीफ को सत्ता में वापस लाएँगी, बल्कि प्रधानमंत्री इमरान खान को भी सलाखों के पीछे पहुँचाएँगी। उन्होंने इस दौरान कोरोना से निपटने के प्रयासों के लिए प्रांतीय सरकार की सराहना की, जबकि पाकिस्तान की केंद्र सरकार ने इसी मुद्दे पर उसे लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा कि एक ही रैली से इमरान खान घबरा गए हैं।
BREAKING – Police in Karachi break into hotel room of Pakistan’s dynamic opposition leader Ms @MaryamNSharif and arrest her husband Capt. Safdar Awan. https://t.co/4s3W5sKbcY
— Tarek Fatah (@TarekFatah) October 19, 2020
उन्होंने आरोप लगाया कि महामारी के इस काल में इमरान खान से लोगो से सस्ती दवाएँ छीन लीं। मरियम की रैली में कई दलों के विपक्षी नेता शामिल हुए। इस दौरान पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी और जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम के मुखिया मौलाना फजलुर रहमान भी मौजूद थे। उन्होंने ही इस्लामाबाद में एक बार रैली कर के इमरान खान सरकार की नींद उड़ाई थी। नवाज शरीफ ने इमरान खान की तरफ इशारा करते हुए कहा,
“आपका डर आपके शब्दों और आपके क्रियाकलापों से साफ़ झलक रहा है। अब लोग यही डर आपके चेहरे पर देखना चाहते हैं। हाल ही में हुई रैली में आपने खाली कुर्सियों को सम्बोधित किया था। आप लोकतंत्र की कब्र खोद रहे हो। नवाज शरीफ तो आपका नाम भी नहीं लेते। वो अब भी नहीं लेंगे, क्योंकि बड़ो के बीच की लड़ाई में बच्चे का क्या काम? जाँच, राजस्व और सुरक्षा से सम्बंधित एजेंसियों को अपने अपने नियंत्रण में ले लिया है। आप आइए और जनता को बताइए, आपने उनका रोजगार क्यों छीना?”
کراچی ہوٹل کا کمرہ توڑ کر کپٹین صفدر ,صاحب کو گرفتارکیا گیا pic.twitter.com/OksabWLDvp
— Zeshan Malik (@ZeshanMalick) October 19, 2020
कराची में हुए इस शक्ति-प्रदर्शन में मरियम नवाज शरीफ ने इमरान खान से कहा कि वो अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए फ़ौज का इस्तेमाल करना बंद करें। उन्होंने पाक पीएम को डरपोक बताते हुए उन पर फ़ौज के अपमान का आरोप लगाया। कराची में हुई इस रैली में 11 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल थे। ये कार्यक्रम 5 घंटों तक चला। इसके बाद मरियम नवाज शरीफ के शौहर को गिरफ्तार करने की खबर आई।