पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दरअसल, तोशाखान मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है। इसलिए, उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस रविवार (5 मार्च, 2023) को उनके लाहौर स्थित घर पहुँची है। वहीं दूसरी ओर इमरान खान समर्थक उनके घर के बाहर इकट्ठा होकर सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तोशाखाना मामले में इमरान खान किसी भी समय गिरफ्तार हो सकते हैं। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस लाहौर के जमां पार्क स्थित उनके घर के बाहर मौजूद है। इस्लामाबाद पुलिस का कहना है कि इमरान गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं। पुलिस अधीक्षक इमरान खान के घर गए थे। लेकि,न वह वहाँ नहीं मिले।
इस पूरे मामले में इस्लामाबाद पुलिस ने कहा है कि वह इमरान खान को गिरफ्तार कर सुरक्षित तरीके से इस्लामाबाद ले जाएँगे। कानून सबके लिए बराबर है। अदालत के आदेश में रुकावट पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इस्लामाबाद के आईजी अकबर नासिर ने एक इंटरव्यू में कहा है, ”हम इमरान खान से साथ चलने का का अनुरोध कर रहे हैं। बहुत सम्मान के साथ हमने इमरान खान से अनुरोध किया है कि वह हमारे साथ आएँ। ताकि अदालत के आदेश का पालन किया जा सके और इमरान को अदालत में पेश किया जा सके।”
आईजी ने यह भी कहा है, “इस्लामाबाद और लाहौर पुलिस की टीमें इमरान खान के घर के बाहर मौजूद हैं। पुलिस उन्हें गिरफ्तार किए बिना नहीं जाएगी। पुलिस का काम अदालत के आदेशों का पालन करना कानून-व्यवस्था को बनाए रखना है। हम इमरान को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।”
घर के बाहर लगा है समर्थकों का मजमा
इमरान खान के लाहौर स्थित घर के बाहर न केवल पुलिस बल्कि बड़ी संख्या में समर्थक भी जुटे हुए हैं। सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे समर्थकों का कहना है कि वह इमरान को गिरफ्तार नहीं करने देंगे। यही नहीं, इमरान की पार्टी PTI के कई बड़े नेता भी यहाँ मौजूद हैं। इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी नेता फवाद चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, “इमरान खान के खिलाफ 74 मामले दर्ज किए गए हैं। इन सभी मामलों में किसी भी व्यक्ति का अदालत में पेश होना मानवीय रूप से संभव नहीं है। इमरान की गिरफ्तारी का उद्देश्य पंजाब में होने वाले चुनावों को टालना है।”
फवाद चौधरी ने यह भी कहा है कि इमरान ने हमेशा ही न्यायपालिका का सम्मान किया है। जब भी उन्हें बुलाया गया, वह कोर्ट में पेश हुए हैं। लेकिन पाकिस्तानी सरकार चाहती है कि इमरान खान अदालत जाएँ ताकि आतंकवादी उन्हें फिर से निशाना बना सकें। यही नहीं, फवाद ने इमरान खान के समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहने की भी अपील की। उन्होंने कहा है, “यदि वह (सरकार और पुलिसल) अपनी हद पार करती है तो ऐसा विरोध होगा जो पाकिस्तान ने पहले कभी नहीं देखा।”
दूसरी ओर इमरान खान की पार्टी पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि समर्थकों को घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस के नोटिस में गिरफ्तारी का कोई आदेश नहीं है। इमरान खान और उनकी कानूनी टीम एक बैठक करेगी। इसके बाद आगे का फैसला किया जाएगा।
इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुँची थी। हालाँकि वहाँ मौजूद समर्थकों ने पुलिस को इमरान के घर के अंदर जाने से रोक दिया।
The police reached #ZamanPark to arrest Imran Khan, but the workers stopped him from entering. pic.twitter.com/5rNE61DAUn
— Malik Ali Raza (@MalikAliiRaza) March 5, 2023
क्या है तोशाखाना मामला, जिसमें गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान
दरअसल, तोशाखाना पाकिस्तान सरकार का एक विभाग है। इस विभाग में अन्य देशों के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति तथा अन्य अधिकारियों द्वारा दिए गए गिफ्ट रखे जाते हैं। नियम के अनुसार, इन गिफ्टों को तोशाखाना में रखा जाना जरूरी है। इमरान खान ने नियम का पालन करते हुए गिफ्टों को तोशाखाना में जमा कराया था। हालाँकि बाद में उन्होंने इन गिफ्टों को सस्ते में खरीदकर महँगे दामों में बेंच दिया था। इससे इमरान खान को करीब 6 करोड़ रूपए का फायदा हुआ था।