खालिस्तानियों की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कनाडा के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में सिख कट्टरपंथियों ने भारत विरोधी पोस्टर्स लगाए हैं। ताज़ा मामला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का है। ऑस्ट्रेलिया में भारत के हाई कमिश्नर और काउंसल-जनरल की तस्वीरें सार्वजनिक कर दी गई हैं और उन्हें ‘शहीद निज्जर’ का हत्यारा बताया गया है। साथ ही शनिवार (8 जुलाई, 2023) को मेलबर्न में एक मार्च का आयोजन भी किया गया है, जिसमें खालिस्तानियों से हिस्सा लेने की अपील की गई है।
बताया गया है कि ये मार्च उस दिन दोपहर के 12:30 बजे कोबर्ग स्थित ब्रिजेज रिजर्व से शुरू होगा और मेलबर्न स्थित भारतीय एम्बेसी पर खत्म होगा। इस पोस्टर में लिखा है – ‘शहीद जत्थेदार हरदीप सिंह निज्जर’। साथ ही इसमें 2 फोन नंबर भी दिए गए हैं और ‘किल इंडिया’ लिखा हुआ है। फिर दोनों भारतीय विदेश अधिकारियों की तस्वीरें और डिटेल्स दिए गए हैं। बता दें कि विदेश में बैठ कर पंजाब में आतंकी गतिविधियाँ चलाने वाले हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी।
Now, after targeting Indian diplomats in Canada, the menacing Khalistani posters have spread to Australia. Again, both High Commissioner and Consul-General are pictured and named as "Killers" of "Shaheed" Nijjar. A march on the Indian embassy in Melbourne is set for July 8th. pic.twitter.com/wW8HvSTXw5
— Terry Milewski (@CBCTerry) July 4, 2023
खालिस्तानी दावा कर रहे हैं कि भारतीय एजेंसियों ने उसे मरवाया है। उधर कनाडा में भी ‘खालिस्तान फ्रीडम रैली’ की साजिश रची गई है, लेकिन उससे पहले भारत ने नई दिल्ली में कनाडा के हाई कमिश्नर को समन किया है। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय दूतावास में भी तोड़फोड़ की गई है और वहाँ भी भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू को निशाना बनाते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। भारत इस मामले में अमेरिका से संपर्क में है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
भारत में कनाडा के राजदूत कैमरून मैके को समन किया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया में सामने आए पोस्टरों के बाद ये एक्शन लिया है। टोरंटो और वैंकोवर में खालिस्तानियों की रैली प्रस्तावित है। ‘खालिस्तानी टाइगर फ़ोर्स (KTF)’ का सरगना रहे निज्जर की हत्या के लिए ये लोग भारत को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। 23 मार्च को कनाडा स्थित भारतीय दूतावास में धुएँ वाले कंटेनर फेंके गए थे, इसे लेकर भी भारत आपत्ति दर्ज कराएगा।
उधर कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जॉय ने भारतीय अधिकारियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है। उन्होंने रैली को लेकर वायरल किए जा रहे पोस्टर्स को अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि वियना समझौते के तहत कनाडा विदेशी अधिकारियों की सुरक्षा को गंभीरता से लेता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की राय पूरे कनाडा के विचार नहीं हैं। केंद्रीय विदेश मंत्री S जयशंकर पहले ही अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया से आग्रह कर चुके हैं कि वो खालिस्तानियों को जगह न दें।