Monday, November 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयपुतिन किसी देश में नहीं छोड़ते अपनी सुसु-पॉटी, स्पेशल सूटकेस में भरकर सब रूस...

पुतिन किसी देश में नहीं छोड़ते अपनी सुसु-पॉटी, स्पेशल सूटकेस में भरकर सब रूस जाता है: रिपोर्ट्स

कहा जाता है कि रूसी एंबेसियों पर काम कर रहे लोगों को एफएसओ से कड़ी चेतावनी है कि वो इस मसले पर किसी से कोई बात साझा न करें। ये सब इसलिए होता है कि जब पुतिन कहीं से निकलें तो उनसे जुड़ी कोई चीज पीछे व छूटे और सब कुछ उनकी मातृभूमि पर उनके साथ जाए।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति पुतिन जहाँ भी जाते हैं वहाँ उनके साथ बॉडीगार्डों की एक स्पेशल टीम होती है जिसका काम उनकी सुसु-पॉटी कलेक्ट करने का होता है। कथिततौर पर पुतिन के सुरक्षाकर्मियों की टीम इसे एक सूत्र केस में रखकर मॉस्को भेजती है।

मीडिया में दी जा रही जानकारी के मुताबिक, ये सीक्रेट सर्विस देने के लिए गार्ड्स पुतिन के साथ वॉशरूम जाते हैं और सुसु-पॉटी कलेक्ट करते हैं। कथिततौर पर ये सब इसलिए किया जाता है ताकि किसी को भी पुतिन की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी न होने पाए। बताया जाता है कि इस संबंध में खबर सबसे पहले 2017 में आई थी जब वो फ्रांस गए थे। इसके बाद 2019 में सऊदी अरब दौरे के दौरान भी यही प्रक्रिया देखी गई।

कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर इसे लेकर वायरल हुई थीं। एक वीडियो में देखा गया था कि जिस वॉशरूम का इस्तेमाल पुतिन करने गए उसमें उनके साथ 6 गार्ड गए। फिर पहले उसमें से 2 गार्ड निकले और फिर 1 गार्ड बाहर आया जिसके हाथ में स्पेशल सूटकेस था। इसके बाद पुतिन निकले और फिर दो गार्ड और भी बाहर आए।

रिपोर्ट्स में ये भी कहा जाता है कि रूसी एंबेसियों पर काम कर रहे लोगों को एफएसओ से कड़ी चेतावनी है कि वो इस मसले पर किसी से कोई बात साझा न करें। ये सब इसलिए होता है कि जब पुतिन कहीं से निकलें तो उनसे जुड़ी कोई चीज पीछे व छूटे और सब कुछ उनकी मातृभूमि पर उनके साथ जाए। इसके अलावा ये भी कहते हैं कि पुतिन एक पुरानी बीमारी से पीड़ित हैं और इलाज चल रहा है। इसलिए वह जहाँ जाते हैं वह अपनी मेडिकल टीम को निजी टीम की तरह ले जाते हैं।

पुतिन से जुड़ी इन बातों पर एक बार अभिनेत्री जुलिया लुइस का भी बयान आया था। जुलिया ने द लेट शो विथ स्टिफन कोल्बर्ट में 2020 में बताया था कि जब वो ऑस्ट्रिया के एक म्यूजियम गई थीं, तो वहाँ उन्हें मिले गाइड ने बताया था कि उसी ने एक बार राष्ट्रपति पुतिन को भी टूर करवाया था और उसी दौरान उसे पता चला था कि कैसे जब पुतिन उस म्यूजियम में आए थे तो म्यूजियम प्रशासन को एक प्राइवेट टॉयलेट का सेटअप लगवाना पड़ा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -