फास्ट बॉलर वाली ताकत भारत में है ही नहीं, हमारा खानपान, डोले-शोले, उठना-बैठना… सब से फर्क पड़ता है: शोएब अख्तर

भारत और पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाजों की तुलना पर बोले शोएब अख्तर (फाइल फोटो)

T20 विश्व कप के एक मैच में पाकिस्तान ने भारत को क्या हराया, पड़ोसी मुल्क से उकसाऊ और अजीबोगरीब बयान आने का सिलसिला ख़त्म ही नहीं हो रहा है। पूर्व तेज़ गेंदबाज वकार यूनुस ने कह दिया कि सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने जिस तरह से ‘हिन्दुओं के बीच ग्राउंड पर नमाज पढ़ी’, वो बहुत-बहुत स्पेशल है। ‘ARY News’ चैनल के इसी डिबेट में शोएब अख्तर भी हिस्सा थे, जिनके पास विश्व क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है।

इसी चर्चा के दौरान पत्रकार काशिफ अब्बासी ने भारतीय मीडिया की बात करते हुए कहा कि अक्सर वहाँ के तेज़ गेंदबाजों की तुलना पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाजों से की जाती है, लेकिन शुक्र है कि वहाँ से किसी ने ये नहीं कहा कि हमारा फलाँ गेंदबाज शोएब अख्तर से भी तेज़ गेंद फेंकता है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली-ग्लेन मैग्राथ, पाकिस्तान के वकार यूनुस-वसीम अकरम और वेस्टइंडीज की कर्टली एम्ब्रोज-कर्टनी वॉल्श की तेज गेंदबाज जोड़ियों की तुलना करें, उसके अलावा कहीं तुलना है ही नहीं।

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग तेज गेंदबाजी को सबसे बेहतर ढंग से खेलने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्होंने कहा था कि शोएब अख्तर के जैसा फ़ास्ट बॉलर स्पेल उन्होंने कभी नहीं देखा। इस पर शोएब अख्तर ने कहा कि वसीम अकरम, वकार यूनुस और उनकी तरह तेज गेंदबाज 200 वर्षों में एक बार आते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में कभी उतने अच्छे तेज़ गेंदबाज हुए ही नहीं। इस दौरान उन्होंने मोहम्मद शमी की तारीफ़ की और पंजाबी कौम की बड़ाई की और कहा कि भारतीय गेंदबाजों में वो क्षमता नहीं कि इतनी फ़ास्ट बॉलिंग कराएँ।

शोएब अख्तर ने दोनों देशों के तेज़ गेंदबाजों की तुलना पर कहा, “हमारे खान-पान में फर्क है, हमारे उठने-बैठने में फर्क है, हमारे बात करने के तरीके अलग हैं। ये केवल गेंदबाजी को लेकर नहीं है। मैदान के बाहर जो हमारा व्यक्तित्व है, वो मैदान के अंदर प्रतिबिंबित होता है। उसका उठना-बैठना, उसका मसल, उसके डोले-शोले, बाल, बातें करने के तरीके और माइंडसेट – तेज़ बॉलिंग में इन सब से फर्क पड़ता है। वकार यूनुस और वसीम अकरम एक ही आए हैं। भारत वाले भूल जाएँ।”

याद दिला दें कि इस मैच के बाद से सोशल मीडिया पर भी तनाव का माहौल है। इसी क्रम में पाकिस्तानी फ़ास्ट बॉलर मोहम्मद आमिर ने एक पुराना वीडियो शेयर कर दिया, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हरभजन सिंह को 4 छक्के लगाए थे। इसके बाद हरभजन सिंह ने भी मोहम्मद आमिर का स्पॉट-फिक्सिंग स्कैंडल याद दिला दिया। उन्होंने कहा, “लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया? कितना लिया? किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है। नो बॉल कैसे हो सकता है? आपको और आपके समर्थकों को इस सुंदर खेल को बदनाम करने के लिए धर्म आनी चाहिए।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया