Monday, November 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयबांग्लादेश में बीच सड़क पर सोहेल ने रातोंरात खड़ी कर दी घर, 25 हिन्दू...

बांग्लादेश में बीच सड़क पर सोहेल ने रातोंरात खड़ी कर दी घर, 25 हिन्दू परिवारों का रास्ता ब्लॉक: पीड़ित बोले- अब अस्पताल भी नहीं जा सकते

हिन्दू परिवारों की जमीन पर कब्जा करने वाले गुंडे का नाम सोहेल हाजरा है। उसने उस रास्ते पर अपना घर खड़ा कर लिया हिया। जब उसके इस कदम का हिन्दू परिवारों ने विरोध किया तो सोहेल उन्हें धमकाने लगा और उन्हें मारने पीटने की धमकी दी। सोहेल की धमकी के बाद बंदल गाँव में हिंदू समुदाय अब डर के साये में जी रहा है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी इस्लामी हमलों के बीच, 25 हिन्दू परिवार एक जगह बंध कर रह गए हैं। यहाँ एक स्थानीय गुंडे ने इन 25 हिन्दू परिवारों का आने-जाने का रास्ता रोक लिया है। उसने रास्ते के बीचों-बीच अपना घर खड़ा कर लिया है।

यह घटना बांग्लादेश के गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला के बंदाल गांव में हुई है। जमुना टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यहाँ के हिंदू इलाके में कच्ची सड़क 50 साल से ज्यादा समय से मौजूद है। लेकिन अब यहाँ के लोगों का जीवन एक ही जगह ठहर गया है। इस मामले पर बात करते हुए ज्योत्सना करमाकर नाम की एक महिला ने अपना दर्द बताया। महिला ने बताया, “हम अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सड़क पर घर बना लिया है।”

एक बुजुर्ग महिला ने बताया, “हमारे पास यहाँ पर ज़मीन है। सोहेल हाजरा ने रातों-रात इस जमीन को जोत दिया और उस पर घर बना दिया। हम्मरे बीच पहले से कभी कोई विवाद नहीं रहा है। हमें कुछ भी नहीं पता कि उसने कब यहाँ घर बना दिया। सड़क यहाँ पर अंग्रेजों के जमाने से बनी है। बचपन में तक हमने इसे देखा था।”

हिन्दू परिवारों की जमीन पर कब्जा करने वाले गुंडे का नाम सोहेल हाजरा है। उसने उस रास्ते पर अपना घर खड़ा कर लिया है। जब उसके इस कदम का हिन्दू परिवारों ने विरोध किया तो सोहेल उन्हें धमकाने लगा और उन्हें मारने पीटने की धमकी दी। सोहेल की धमकी के बाद बंदल गाँव में हिंदू समुदाय अब डर के साये में जी रहा है।

एक और व्यक्ति ने बताया, ”स्थिति इतनी खराब है कि हम किसी को भी आपात स्थिति में अस्पताल तक नहीं ले जा सकते। हमें अपने लोगों को कंधे पर लाद कर अस्पताल ले जाना पड़ेगा। सड़क की यह हालत है। यहाँ सोहेल और मेरी दोनों की जमीन है।”

सोहेल हाजरा से पीड़ित लोगों ने कहा, “हमारे पास आवाजही के लिए और कोई सड़क नहीं है, अगर सड़क पर से अतिक्रमण नहीं हटाया गय तो हमें घरों में नजरबंद रहना होगा। हम यही अन्दर ही रहने पर मजबूर होंगे।” पीड़ितों ने बताया कि कि सोहेल हाजरा और उसके आदमियों ने उन्हें धारदार हथियारों के साथ धमकाया भी।

एक महिला ने इस बात पर दुख जताया कि कैसे सोहेल ने उनके इलाके को बर्बाद कर दिया है। महिलाने बताया कि वह हिन्दुओं और मुस्लिमों के बीच लगातार तनाव पैदा करवा रहा है। वहीं दूसरी ओर आरोपित सोहेल हाजरा का दावा है कि जिस जमीन पर उसने रोड बनाई है, वह उसकी खुदकी है।

सोहेल का रोड रोकने का मामला स्थानीय प्रशासन के पास भी पहुँच गया है। शिकायत के बाद, अधिकारी मौके पर पहुँचे हैं। उन्होंने अभी दोनों पक्षों की बातचीत करवाके समझौता करवाने का प्रयास किया है। यहाँ पर लोगों के आने-जाने के के लिए एक संकरा रास्ता बना दिया है। यहाँ अस्थायी घर अब भी बना है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -