Tuesday, November 19, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयहत्या कर कैसा लगता है, कैसे छिपा सकते हैं लाश... यह जानने के जुनून...

हत्या कर कैसा लगता है, कैसे छिपा सकते हैं लाश… यह जानने के जुनून में महिला शिक्षिका के किए टुकड़े, ‘छात्रा’ बन मिलने आई थी

जंग ने छात्रा की तरह दिखने के लिए एक स्कूल यूनिफॉर्म खरीदी।पीड़ित शिक्षिका के घर गई और चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने और मौके से क्राइम के सबूत मिटाने के लिए उसने पास के सुपरमार्केट से ब्लीच और सूटकेस खरीदे।

अपराध की सच्ची घटनाओं पर आधारित किताबें पढ़कर और क्राइम शो देखकर एक युवती पर ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने एक महिला शिक्षक की हत्या कर दी। इस युवती की पहचान जंग यू जंग (Jung Yoo Jung) के तौर पर हुई है। वह यह जानना चाहती थी कि हत्या के बाद कैसा अनुभव होता है। कैसे लाश को ठिकाने लगाकर अपराध को छिपाया जाता है।

यह हैरान करने वाली घटना दक्षिण कोरिया के बुसान के जिमजोंग जिले की है। 27 मई को जंग को 20 साल की महिला शिक्षक की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। शुरुआत में उसने कहा कि बहस के दौरान उसने शिक्षिका को मार डाला। लेकिन बाद में पाया गया कि क्राइम शो और किताबों से पैदा हुए जुनून में उसने इस घटना को अंजाम दिया।

कोरिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार घटना 26 मई की है। अपराध की सत्य घटनाओं पर आधारित टीवी शो और किताबों का जंग पर असर था। इस जुनून में उसने हत्या कर महिला के टुकड़े टुकड़े कर दिए। अपराध को छिपाने के तरीकों से रूबरू होने के लिए उसने वास्तविक हत्या का प्लान बनाया। बुसान पुलिस के अनुसार इसके लिए उसने फोन का इस्तेमाल किया। लाइब्रेरी से किताबें लेकर पढ़ी। फिर हत्या को अंजाम दिया।

अपना शिकार खोजने के लिए जंग ने एक ट्यूटर एग्रीगेटर एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया। यह ऐप बच्चों के अभिभावकों को प्राइवेट ट्यूटर्स से जोड़ता है। जुंग ने पीड़िता से फोन पर संपर्क किया। उन्हें बताया कि वह नौवीं कक्षा की एक छात्रा की माँ है। उसकी बेटी उनसे अंग्रेजी सीखना चाहती है। फोन पर बातचीत के बाद उसने शिक्षिका को बताया कि उसकी ‘बेटी’ दो दिन बाद उनसे मिलने उनके घर आएगी।

इसके बाद जंग ने एक स्कूल यूनिफॉर्म खरीदी ताकि वह छात्रा की तरह दिख सके। फिर पीड़ित शिक्षिका के घर गई और चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने और मौके से क्राइम के सबूत मिटाने के लिए उसने पास के सुपरमार्केट से ब्लीच और सूटकेस खरीदे। लाश के टुकड़े कर सूटकेस में भरा और उसे नदी में फेंक दिया।

जंग ने महिला शिक्षक का मोबाइल फोन, आईडी कार्ड समेत कई अन्य चीजें भी गायब कर दी ताकि यह लगे कि वह गायब हो गई। लेकिन जिस कैब से वह लाश वाला सूटकेस फेंकने नदी तक गई थी उसके ड्राइवर को उसकी हरकतों पर शक हो गया। उसने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद जंग के घर से खून से कपड़े और शव के कुछ हिस्से मिले। बताया जा रहा है कि जंग तीन महीने से इस हत्या की प्लानिंग कर रही थी। उसकी पहचान का खुलासा पुलिस ने 1 जून को किया। मृत शिक्षिका की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -