Sunday, December 22, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयतुर्किए की संसद में लात-घूसे, फर्श पर फैल गया खून: सांसद को 'आतंकवादी' कहने...

तुर्किए की संसद में लात-घूसे, फर्श पर फैल गया खून: सांसद को ‘आतंकवादी’ कहने शुरू हुआ विवाद, पूर्व फुटबॉलर ने बरसाए मुक्के

ये बवाल उस समय शुरू हुआ जब एक विपक्षी डिप्टी पर हमला किया गया, क्योंकि उसने अपने सहयोगी को संसद में शामिल करने के लिए कहा था, जो सरकार विरोधी प्रदर्शनों की साजिश रचने के आरोप में जेल में बंद था और फिर सांसद चुना गया था।

तुर्किए की संसद में सांसद आपस में ही भिड़ गए। मारपीट के दौरान सत्ता और विपक्ष दोनों तरफ के सांसदों में जम कर लात और घूँसे चले। इस मारपीट में दर्जनों सांसद शामिल रहे। इस दौरान कई सांसद बचाव भी करते दिखे। बताया जा रहा है कि तुर्किए की संसद की फर्श में हर तरफ खून बिखरा दिखा।

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये बवाल उस समय शुरू हुआ जब एक विपक्षी डिप्टी पर हमला किया गया, क्योंकि उसने अपने सहयोगी को संसद में शामिल करने के लिए कहा था, जो सरकार विरोधी प्रदर्शनों की साजिश रचने के आरोप में जेल में बंद था और फिर सांसद चुना गया था। वीडियो फुटेज में साफ दिखा कि सत्तारूढ़ एकेपी पार्टी के सांसद पोडियम पर खड़े अहमत सिक को मुक्का मारने के लिए दौड़े। इसके तत्काल बाद दर्जनों अन्य सांसद इस मारपीट और हाथापाई में शामिल हो गए, जबकि कुछ सांसदों ने दूसरों को रोकने की कोशिश की।

संसद में हंगामा तब शुरू हुआ, जब सत्तारूढ़ एकेपी पार्टी के सदस्य अल्पे ओजालान ने वामपंथी वर्कर्स पार्टी ऑफ तुर्किए के सांसद अहमत सिक पर हमला किया। जिन्होंने केन अताले के साथ सरकार के व्यवहार की निंदा की थी। उन्होंने कहा कि “यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि आप अताले को आतंकवादी कहते हैं।” उन्होंने सत्तारूढ़ बहुमत की ओर इशारा करते हुए कहा कि “सभी नागरिकों को पता होना चाहिए कि इस देश के सबसे बड़े आतंकवादी उन बेंचों पर बैठे लोग हैं।” संसद में मौजूद एक शख्स ने बताया कि पूर्व फुटबॉलर ओजालान मंच पर आए और सिक को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।

इस दौरान राष्ट्रपित एर्दोगन संसद में मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि स्पीकर के पोडियम की सफेद सीढ़ियों पर खून के छींटे पड़े देखे गए, जिसे बाद में संसद के कर्मचारियों ने साफ किया। करीब आधे घंटे तक चले इस हंगामे में कम से कम दो सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसकी वजह से संसद की कार्यवाही रोकनी पड़ी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -